Shubman Gill IND vs ENG 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की जीत में श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और अक्षर पटेल की अहम भूमिका रही. इन तीनों खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े. शुभमन ने टीम इंडिया के लिए नागपुर वनडे में दमदार बैटिंग करते हुए 87 रनों की पारी खेली. गिल के साथ-साथ श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को कमाल की पारी खेली. भारत जीत के पीछे तीन अहम कारण रहे. 

इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 248 रन बनाए. इस दौरान टीम इंडिया के गेंदबाज हावी दिखे. भारत की जीत का पहला कारण उसके गेंदबाज रहे. रवींद्र जडेजा ने 9 ओवरों में महज 26 रन दिए और 3 विकेट लिए. हर्षित राणा ने भी 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला. अक्षर ने इसके बाद बैटिंग में भी कमाल दिखाया.

इंग्लैंड पर भारी पड़ गई टीम इंडिया की तिकड़ी –

इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 38.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस दौरान शुभमन गिल ने 87 रनों की पारी खेली. उन्होंने 14 चौके लगाए. श्रेयस अय्यर ने 59 रनों की पारी खेली. अय्यर ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. अक्षर पटेल ने 47 गेंदों में 52 रन बनाए. भारत ने 19 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद इन तीनों खिलाड़ियों ने मोर्चा संभाल लिया था. ये तीनों भारत की जीत का दूसरा बड़ा कारण रहे. इसमें तीसरा बड़ा कारण तीसरे विकेट के लिए हुई साझेदारी रही.

गिल का दमदार कमबैक –

शुभमन गिल के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा कुछ खास नहीं रहा था. लेकिन इसके बाद उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में कमबैक किया. पंजाब के लिए खेलते हैं. उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ एक मैच में शतक जड़ा था. गिल ने 102 रनों की पारी खेली. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए खूब पसीना बहाया. गिल ने बैटिंग पर काफी मेहनत की. अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में दम दिखा दिया है. 

यह भी पढ़ें : Harshit Rana IND vs ENG: हर्षित राणा ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज



Source link