Champions Trophy India vs Pakistan Match Result: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत है, इससे पहले उसने बांग्लादेश को भी 6 विकेट के अंतर से हराया था. भारतीय टीम ग्रुप ए की टेबल में 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गई है. दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 241 रन लगाए थे, जिसे भारत ने 45 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया है. यहां जानिए उन 3 खिलाड़ियों के बारे में, जो भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे.
1. विराट कोहली
बिना कोई संदेह भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान विराट कोहली का रहा, जिन्होंने 111 गेंद में 100 रनों की नाबाद पारी खेली. विराट तब बैटिंग करने आए जब कप्तान रोहित शर्मा मात्र 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. विराट ने मिडिल ओवरों में रन गति को बरकरार रखते हुए भारत को मैच में कभी पिछड़ने ही नहीं दिया. विराट लगातार सिंगल और डबल रन भागते रहे, इसी का नतीजा है कि उन्होंने पारी में सिर्फ 7 चौके लगाए.
2. कुलदीप यादव
भारत की पाकिस्तान पर जीत की नींव कुलदीप यादव ने रखी थी. उन्होंने मैच में 9 ओवर गेंदबाजी की, 40 रन दिए और 3 अहम विकेट चटकाए. दरअसल मोहम्मद रिजवान और सउद शकील 104 रनों की पार्टनरशिप कर चुके थे, जिनकी साझेदारी को तोड़ने का काम अक्षर पटेल ने किया था. ऐसे में कुलदीप ने पाक टीम पर दबाव को बनाए रखने का काम बखूबी किया. उन्होंने सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह का विकेट लिया.
3. श्रेयस अय्यर
242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम एक विकेट के नुकसान पर 100 रन बना चुकी थी. तभी अब्रार अहमद की गेंद पर शुभमन गिल क्लीन बोल्ड हो गए. ऐसे में भारतीय टीम को सुनिश्चित करना था कि गिल के विकेट के बाद उसपर दबाव ना बने. एक छोर विराट कोहली ने संभाला हुआ था और चौथे क्रम पर आकर श्रेयस अय्यर ने उनके साथ 114 रनों की पार्टनरशिप कर भारत को जीत के करीब ला खड़ा किया था. अय्यर ने इस मैच में 56 रन बनाए.
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: पाकिस्तान को दुबई में बुलाकर खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला; विराट का ऐतिहासिक शतक