भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तानों का खराब दौर लगातार जारी है. लगातार 14 मैच हो चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया टॉस नहीं जीत पा रही है. अब इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट (IND vs ENG 4th Test) में भी कप्तान शुभमन गिल टॉस हार गए हैं. मैनचेस्टर में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. किसी भारतीय कप्तान ने आखिरी बार जनवरी में कोई टॉस जीता था. यह भी बताते चलें कि अब तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी 3 अलग-अलग खिलाड़ी कर रहे हैं.

टीम इंडिया ने आखिरी बार इसी साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में कोई टॉस जीता था. भारत इस शर्मनाक लिस्ट में सबसे आगे निकल चुका है, इससे पहले मेंस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था, जिसने वर्ष 1999 में लगातार 12 टॉस हारे थे, वहीं इंग्लैंड की टीम भी लगातार 11 टॉस हारकर इस लिस्ट में शामिल है. इस दौरान टॉस हारने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल रहे हैं.

शुभमन गिल अभी तक नहीं जीत पाए

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना कप्तानी डेब्यू किया है, लेकिन उन्होंने बतौर कप्तान अभी तक चारों मैचों में टॉस हारा है. बता दें कि सिर्फ वनडे मैचों में भारतीय टीम के नाम लगातार 15 टॉस हारने का रिकॉर्ड भी है. भारत के लिए कोई टॉस जीतने वाले आखिरी कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं.

शुभमन गिल चाहे मैनचेस्टर टेस्ट में टॉस हार गए हों, जिसमें टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. फिर भी गिल ने कहा कि वो पहले बैटिंग ही करना चाहते थे. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने वाली टीम आज तक विजयी नहीं रही है.

यह भी पढ़ें:

करियर के आखिरी मैच में छा गए आंद्रे रसेल, बना दिया यादगार; लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई वेस्टइंडीज



Source link