Deep Dasgupta On Team India: चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले भारत ने ग्रुप-स्टेज मैच में बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया. अब भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा पाएगी? रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना कितना बड़ा चैलेंज है? बहरहाल, इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने. दीप दासगुप्ता का मानना है कि भारतीय टीम के पास अच्छा मौका है, इस बात में कोई दो राय नहीं. भारतीय बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

‘भारतीय टीम के पास अवसर जरूर है, लेकिन…’

दीप दासगुप्ता ने कहा कि अब रियल आईसीसी ट्रॉफी का आगाज हुआ है. भारतीय टीम ने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेली. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को हराया. टीम इंडिया के 2 मैचों के बाद न्यूजीलैंड की टीम आई. न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ खेलने के बाद भारत के लिए रियल चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हुआ. हालांकि, दीप दासगुप्ता का मानना है कि भारतीय टीम के पास अवसर जरूर है, लेकिन राहें आसान नहीं होंगी. उन्होंने कहा कि अगर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है तो विपक्षी टीमों की परवाह नहीं करनी चाहिए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड?

वहीं, अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 151 वनडे खेले गए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 84 जीते हैं, जबकि भारत को 57 मैचों में जीत मिली है. इस तरह इन आंकड़ो से साफ है कि वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैचों में किसका पलड़ा भारी रहा है? अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना 2 बार हुआ है. दोनों बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया. इसके अलावा 1 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इसके अलावा आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 6 बार आमने-सामने हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-

ICC वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में 6 बार आमने-सामने हुई है टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया, जानें किसका पलड़ा रहा है भारी?



Source link