Jasprit Bumrah Last ODI For India: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे. दरअसल, मंगलवार को बीसीसीआई ने इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वॉड का ऐलान किया. इस स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं है. हालांकि, इससे पहले जब बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया था, उसमें जसप्रीत बुमराह का नाम था. बहरहाल, अब फैंस के जेहन में सवाल है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी तक जसप्रीत बुमराह फिट हो पाएंगे? अगर चैंपियंस ट्रॉफी तक जसप्रीत बुमराह फिट नहीं होंगे, तो यह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा.

वनडे फॉर्मेट में आखिरी बार कब खेले थे जसप्रीत बुमराह?

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का आगाज 6 फरवरी से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे नागपुर में खेला जाएगा. बहरहाल, इससे पहले जसप्रीत बुमराह का सीरीज से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह आखिरी बार कब खेले थे? उस मैच में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन कैसा रहा था? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेले थे.

कैसा रहा था जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हुई थी. उस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, उस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 9 ओवर गेंदबाजी की थी. जिसमें उन्होंने 43 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया. जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया था. बहरहाल, इसके बाद से भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह नहीं खेले हैं.

ये भी पढ़ें-

‘अगर ऐसा होता तो हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत जाते…’, शुभमन गिल ने BGT हारने पर दिया बड़ा बयान

अगर संजू सैमसन नहीं खेले IPL 2025 के शुरुआती मैच, तो ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं राजस्थान रॉयल्स की कमान



Source link