India vs Japan Where to Watch Live: बिहार के राजगीर में महिला हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 चल रही है. जिसमें भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का फायदा भी भारतीय टीम को मिल रहा है. भारत की सलीमा टेटे, नवनीत कौर और सविता पूनिया जैसी अनुभवी खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीतने के साथ ही भारत फाइनल की तरफ मजबूती से आगे बढ़ चुका है. 19 नवंबर को भारत और जापान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है.

जापान के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना बहुत मुश्किल था. चीन द्वारा कोरिया को हराने के बाद ही जापान सेमीफाइनल में पहुंचा. हालांकि, जापानी टीम भारत के खिलाफ अपने पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए आत्मविश्वास से भरी होगी.

भारत बनाम जापान हेड टू हेड
भारत और जापान के बीच अब तक कुल 75 मैच खेले गए हैं. इन आंकड़ों में जापान का पलड़ा भारी है, लेकिन हालिया मैच जीतकर भारत ने जापान पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली है.

  • कुल मैच: 75
  • भारत जीता: 23
  • जापान जीता: 36
  • ड्रॉ: 16

भारत बनाम जापान लाइव प्रसारण कहां देखें
भारत और जापान के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबला 19 नवंबर को शाम 4:45 बजे शुरू होगा। भारतीय दर्शक इस रोमांचक मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए आप सोनी लिव ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

टीम स्क्वॉड

  • भारत: सविता पुनिया, बिचू देवी खारीबाम, उदिता, ज्योति, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सुशीला चानू पुखरामबम, इशिका चौधरी, नेहा, सलीमा टेटे, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो, लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, प्रीति दुबे, संगीता कुमारी। दीपिका, ब्यूटी डुंगडुंग
  • जापान: माई फुकुनागा, मियु हसेगावा, मयूरी होरिकावा, साया इवासाकी, हारुका कावागुची, जुनोन कवाई, शिहो कोबायाकावा, यु कुदो, मेई मात्सुनामी, माइको मिकामी, मिज़ुकी मोरिटा, हीरोका मुरायामा, साहो नगाटा, नात्सुमी ओशिमा, हनामी साइटो, अयाना तमुरा, साकी तनाका, माहो उएनो

यह भी पढ़ें:
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री? समझें BCCI का पूरा प्लान



Source link