India Olympics 2036: ओलंपिक 2024 पेरिस में खेला गया था. इसके बाद अगला यानी 2028 का ओलंपिक यूनाइटेड स्टेट्स के लॉस एंजेलिस में खेला जाएगा. इसके बाद 2032 की मेजबानी के लिए भी देश और शहर तय हो चुका है. लेकिन अभी 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों को लेकर तय नहीं हो सका है कि उसका आयोजन कहां होगा. अब सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत ने 2036 में होने वाले ओलंपिक के आयोजन की दावेदारी पेश की है.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब ओलंपिक 2036 के भारत में होने की खबर सामने आई है. इससे पहले भी इस को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं, जिसमें बताया गया 2036 में होने वाले ओलंपिक के लिए भारत आगे आ सकता है.
न्यूज एजेंसी IANS ने सूत्र के हवाले से बताया कि भारत ने ओलंपिक 2036 के लिए दावेदारी पेश की है. भारत के ओलंपिक की मेजबानी करने के चांस बढ़ गए हैं क्योंकि भारतीय ओलंपिक संघ ने औपचारिक रूप से 1 अक्टूबर, 2024 को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) को एक आशय पत्र सौंप दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने की थी ओलंपिक 2036 पर बात
भारत ने पिछले साल यानी अक्टूबर, 2023 में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के 141वें सेशन की मेजबानी की थी. यह सेशन तीन दिन तक चला था, जिसके उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद पीएम मोदी ने 15 अगस्त के मौके पर लाल किले से एक बार फिर 2036 ओलंपिक की मेजबानी के संकल्प को दोहराया था.
हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि किसी भी देश को ओलंपिक की मेजबानी हासिल करने के लिए तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ओलंपिक की मेजबानी हासिल करने के लिए सबसे पहला चरण इच्छा जताना होता है. भारत की तरफ से इच्छा तो जता दी गई है.
ये भी पढे़ं…