IND vs PAK Head To Head In Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं, भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है? चैंपियंस ट्रॉफी में किस टीम का पलड़ा भारी रहा है? दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. आंकड़े बताते हैं कि अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 5 बार हुआ है.
चैंपियंस ट्रॉफी में हेड टू हेड रिकॉर्ड किसके पक्ष में?
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को 3 बार हराया है. वहीं, भारतीय टीम पाकिस्तान को महज 2 बार हरा सकी है. इस तरह आंकड़े पाकिस्तान के पक्ष में हैं. भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में पाकिस्तान को हराया था. यह पहली बार था, जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. उस भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थी. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत और पाकिस्तान का 2 बार आमना-सामना हुआ. भारत ने ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को हराया, लेकिन शहजाद अहमद की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने फाइनल में भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी थी.
वनडे फॉर्मेट में किस टीम का पलड़ा भारी…
वहीं, अगर वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के हेड टू हेड की बात करें तो यहां भी पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. आंकड़े बताते हैं कि अब तक वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान का 135 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 73 बार पटखनी दी है. जबकि भारत ने पाकिस्तान को 57 बार हराया है. हालांकि, वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ शानदार है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. बहरहाल, इस बार देखना मजेदार होगा कि बाजी किस टीम के हाथ लगती है?
ये भी पढ़ें-