IND vs PAK Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का सबसे चर्चित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को भिड़ंत होगी. फैंस इस मैच को घर बैठे लाइव देख सकेंगे. भारत-पाक मैच के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच टीवी के साथ-साथ मोबाइल पर भी देखे जा सकेंगे.

भारत ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला. उसने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया था. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा. अब भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दोपहर 2.30 बजे से मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले के बाद आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के बीच खेलेगी. ये सभी मैच फैंस टीवी और मोबाइल पर देख सकेंगे.

कब और कहां देख सकेंगे भारत-पाकिस्तान मैच –

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को जियो हॉटस्टार ऐप पर फ्री देखा जा सकता है. इसके लिए मोबाइल में ऐप डाउनलोड करना होगा और इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग-इन करना होगा. फैंस मोबाइल के साथ-साथ टीवी पर भी मैच देख सकेंगे. भारत-पाक मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर भी होगा. 

ऐसा है पॉइंट्स टेबल का हाल –

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड टॉप पर है. उसने एक मैच खेला है और उसे जीता है. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.200 है और उसके पास 2 पॉइंट्स हैं. भारत इस ग्रुप में दो नंबर पर है. भारत के पास भी 2 पॉइंट्स हैं. लेकिन उसका नेट रन रेट +0.408 है. बांग्लादेश तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है. ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल में दक्षिण अफ्रीका टॉप पर है. दक्षिण अफ्रीका के पास 2 पॉइंट्स है. उसने एक मैच खेला है और उसे जीता है. अफगानिस्तान ने एक मैच खेला है और उसमें हार का सामना किया है. लिहाजा वह सबसे निचले पायदान पर है.

यह भी पढ़ें : IND vs PAK Match Weather: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा दुबई में मौसम का मिजाज



Source link