India vs Pakistan Match Date: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से मुकाबला होगा. इस मुकाबले की तारीख भी आ गई है. अंडर19 एशिया कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस बार यह यूएई में आयोजित होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच 30 नवंबर को मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला दुबई में आयोजित होगा. अंडर 19 टीम इंडिया का टूर्नामेंट में यह पहला मैच होगा. इसके बाद उसका सामना यूएई और जापान से होगा. 

भारत-पाकिस्तान मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस सिलसिले में एक और रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता है. अंडर 19 एशिया कप 2024 का 29 नवंबर से आगाज होगा. इसमें कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीम इंडिया ग्रुप ए में है. उसके साथ पाकिस्तान, यूएई और जापान को भी ग्रुप में रखा गया है. ग्रुप में बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल को रखा गया है.

भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा मैच –

भारत-पाकिस्तान के बीच 30 नवंबर को मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला दुबई में आयोजित होगा. इस बार टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होगा. यह मैच भी दुबई में आयोजित होगा. टीम इंडिया का दूसरा ग्रुप मैच जापान से है. यह शारजाह में 2 दिसंबर को खेला जाएगा. भारत-यूएई के बीच 4 दिसंबर को मैच खेला जाएगा. यह मैच भी शारजाह में आयोजित होगा.

8 दिसंबर को दुबई में खेला जाएगा फाइनल –

अंडर 19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच 8 दिसंबर को दुबई में खेला जाएगा. इससे पहले 6 दिसंबर को पहला सेमीफाइनल मैच होगा. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच भी 6 दिसंबर को होगा. लेकिन यह शारजाह में खेला जाएगा.

भारत का पिछली बार ऐसा रहा था प्रदर्शन –

टीम इंडिया का अंडर19 एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंच गई थी. हालांकि यहां उसे बांग्लादेश ने 4 विकेट से हरा दिया था. फाइनल मैच बांग्लादेश और यूएई के बीच खेला गया था. इसे बांग्लादेश ने 195 रनों से जीता था. भारत के लिए राज लिम्बानी ने घातक गेंदबाजी की थी. वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. राज ने 4 मैचों में 12 विकेट झटके थे.

यह भी पढ़ें : KL Rahul Athiya Shetty: केएल राहुल बनेंगे पापा, वाइफ अथिया शेट्टी बच्चे को देने वाली हैं जन्म



Source link