Most Century In IND vs PAK ODI: रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान के लिए हालात करो या मरो जैसा है. अगर भारत के खिलाफ पाकिस्तान हारा तो चैंपियंस ट्रॉफी में सफर तकरीबन समाप्त हो जाएगा. वहीं, भारतीय टीम अपने जीत के सिलसिले को जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया. बहरहाल, क्रिकेट फैंस की निगाहें भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले पर है, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत बनाम पाकिस्तान वनडे फॉर्मेट में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं? इस फेहरिस्त में टॉप-5 बल्लेबाज कौन-कौन हैं?
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में सलमान बट्ट टॉप पर हैं. भारत के खिलाफ 21 वनडे मैचों में सलमान बट्ट ने 5 शतक जड़े. वहीं, भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 69 मैचों की 67 पारियों में 5 बार शतक का आंकड़ा पार किया. जबकि पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने भारत के खिलाफ 42 मैचों में 4 शतक जड़े. इसके अलावा सईद अनवर और इंजमाम उल हक ने 4-4 शतक जड़े. जबकि नासिर जमशेद, जहीर अब्बास, विराट कोहली. जावेद मियांदाद और युनिस खान के नाम 3-3 शतक दर्ज हैं.
भारत बनाम पाकिस्तान वनडे मैच में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा, महेन्द्र सिंह धोनी, नवजोत सिंह सिद्धू, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, एजाज अहमद, सलीम मलिक, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरूद्दीन और शाहीद अफरीदी ने 2-2 शतक लगाए हैं. बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में इन खिलाड़ियों ने जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ़ द मैच खिताब
IND vs PAK: UAE में पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड, जानें आंकड़ों की जुबानी