IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. तीन मैचों के बाद इंग्लैंड 2-1 से आगे है, लेकिन अगर बात की जाए कप्तानों की बैटिंग परफॉर्मेंस की, तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पूरी तरह पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं दोनो कप्तानों के अबतक के आंकड़े
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कितने रन बनाएं हैं?
टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में बल्ले से जबरदस्त फॉर्म में नजर आए हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 101.17 की औसत से कुल 607 रन बना दिए हैं. खास बात ये है कि इन शानदार रनों में 2 शतक और एक दोहरा शतक भी शामिल हैं, जिससे ये साफ है कि गिल इस समय इंग्लैंड के खिलाफ एक नई चुनौती की तरह खड़े हैं.
पहला टेस्ट (लीड्स)- 147 और 8 रन
दूसरा टेस्ट (बर्मिंघम)- 269 और 161
तीसरा टेस्ट (लॉर्ड्स)- 16 और 6 रन
बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में जब पूरा भारतीय बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था, तब भी गिल ने एक छोर संभाले रखा और अहम रन जोड़े थे. हर पारी में उन्होंने अपने अंदाज से फैंस को खूब प्रभावित किया है.
इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स पड़े फीके
दूसरी ओर, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का बल्ला इस सीरीज के तीनों मैचों में अब तक शांत ही रहा है. उन्होंने तीनों मैचों की कुल 6 पारियों में केवल 163 रन ही बनाए हैं, जिसका औसत लगभग 27.17 रहा है.
पहला टेस्ट (लीड्स)- 20 और 33 रन
दूसरा टेस्ट (बर्मिंघम)- 33 और 0
तीसरा टेस्ट (लॉर्ड्स)- 44 और 33 रन
स्टोक्स भले ही कप्तानी में इंग्लैंड को 2-1 की बढ़त दिला चुके हैं, लेकिन बल्लेबाजी में वो शुभमन गिल से काफी पीछे हैं.
आगे के दो टेस्ट होंगे निर्णायक
अब इस रोमांचक सीरीज के दो मुकाबले बाकी हैं, जहां भारत को वापसी करनी है और वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड सीरीज जीतने की कोशिश में है.अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शुभमन गिल इस फॉर्म को बरकरार रखते हैं या फिर बेन स्टोक्स अपने बल्ले से वापसी करते हैं.