Chess World Cup 2025: शतरंज की दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट, चेस वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भारत करने वाला है. चेस वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 30 अक्टूबर से 27 नवंबर तक होगा. इंटरनेशनल चेस फेडरेशन FIDE ने इस बात की घोषणा सोमवार, 21 जुलाई को की है. हालांकि अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि भारत का कौन-सा शहर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा भी हो जाएगी. इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के 206 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, जिनमें वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्ल्सन का नाम भी शामिल हो सकता है.

23 साल बाद भारत को मिली मेजबानी

भारत को 23 साल बाद चेस वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का मौका मिला है. इससे पहले साल 2002 में चेस वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हुआ था. उस समय भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया था. भारत अब चेस की दुनिया में बड़ी ताकत बन रहा है. भारत ने हाल ही में कई बड़े चेस टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया है.

दुनियाभर के 206 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के 206 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इनमें वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्ल्सन, भारत के विश्व चैंपियन डी गुकेश, रमेशबाबू प्रज्ञानानंद और अर्जुन एरिगेसी जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे. यह टूर्नामेंट नॉकआउट फॉर्मेट में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के टॉप-50 खिलाड़ी पहले राउंड में नहीं खेलेंगे. उन्हें सीधे दूसरे राउंड में जगह मिलेगी, बाकी 156 खिलाड़ी पहले राउंड में खेलेंगे. इस टूर्नामेंट के टॉप-3 खिलाड़ी 2026 के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई कर लेंगे. यह टूर्नामेंट तय करता है कि अगला विश्व चैंपियन बनने के लिए कौन चुनौती देगा.

FIDE के सीईओ ने क्या कहा?

FIDE के सीईओ ने कहा, हम भारत में FIDE विश्व कप 2025 लाने के लिए उत्साहित हैं, जो चेस के प्रति गहरी जड़ें रखने वाला, जुनून और समर्थन वाला देश है. भारतीय चेस फैंस का उत्साह बहुत बेहतरीन रहा है और हमें उम्मीद है कि लोकल चेस फैंस के बीच, दोनों जगहों पर, ऑन-साइट और ऑनलाइन में काफी रुची होगी.

यह भी पढ़ें- रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज कर रहीं खेती-बाड़ी, खेत में रोपाई करते हुए वायरल हो गई फोटो



Source link