यशस्वी जायसावल (118 रन) के शतक और आकाशदीप (66 रन), रवींद्र जडेजा (53 रन) व वाशिंगटन सुंदर (53 रन) के दमदार अर्धशतकों की बदौलत भारतीय टीम ने पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया है. पहली पारी में 23 रनों से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पांचवें व अंतिम टेस्ट की दूसरी पारी में 396 रन बना डाले. 

भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 224 रन ही बना सकी थी. इसके बाद इंग्लैंड ने 247 रन बनाए और अब टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 396 रन बना डाले. इस तरह इंग्लैंड के सामने 396 रनों का लक्ष्य है. इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 125 रन देकर पांच विकेट झटके. इसके अलावा गस एकटिंसन ने 123 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं जैमी ओवरटन को दो विकेट मिले. बता दें कि इस टेस्ट में क्रिस वोक्स चोटिल हो गए हैं. पहली पारी में वह बैटिंग करने नहीं आ सके थे और दूसरी पारी में वोक्स ने गेंदबाजी नहीं की. 

खराब रही थी भारत की शुरुआत, फिर जायसवाल और आकाशदीप ने किया कमाल

दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ओपनर केएल राहुल 07 और साई सुदर्शन 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकेगी, लेकिन फिर यशस्वी जायसवाल और आकाशदीप ने कमाल कर दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की. आकाशदीप ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जड़ा. नाइटवाचमैन के रूप में उतरे आकाशदीप ने 94 गेंद में 12 चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने सीरीज का दूसरा अर्धशतक जड़ा. वह 164 गेंद में 118 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और दो छक्के निकले. 

इसके बाद शुभमन गिल 11 और करुण नायर 17 रन बनाकर आउट हो गए. 229 रनों पर भारत के 5 विकेट गिर गए थे. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 77 गेंद में पांच चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. ध्रुव जुरेल ने 46 गेंद में 4 चौकों की मदद से 34 रन बनाए. 

सुंदर ने अंत में कर दिया कमाल 

357 रनों पर भारत के 9 विकेट गिरे तो वाशिंगटन सुंदर ने हल्ला बोल दिया. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े. सुंदर ने सिर्फ 46 गेंद में 53 रनों की पारी खेली. वहीं मोहम्मद सिराज 00 पर आउट हुए. प्रसिद्ध कृष्णा जीरो पर नाबाद रहे.



Source link