Corn Tea for Kidney Stones: भुट्टा सिर्फ स्वाद में ही नहीं, सेहत के लिए भी बेहतरीन है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके एक हिस्से की चाय, जिसे हम आमतौर पर फेंक देते हैं. किडनी स्टोन जैसे दर्दनाक रोग को जड़ से खत्म कर सकती है? हम बात कर रहे हैं कॉर्न सिल्क यानी भुट्टे के रेशों की. यही वह हिस्सा है जो आमतौर पर छीलकर कूड़े में डाल दिया जाता है, लेकिन आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा दोनों ही इसके चमत्कारी गुणों को मान्यता दे रहे हैं.
डॉ. विमल छाजेड़ बताते हैं कि, कॉर्न सिल्क टी यानी भुट्टे के रेशों से बनी चाय न केवल किडनी स्टोन को घुलाने में मदद करती है, बल्कि यह सूजन कम करती है और यूरिनेशन को बेहतर बनाती है.
ये भी पढ़े- जागरूक न हुए तो बढ़ेगा कैंसर का संकट, जानिए हेपेटाइटिस D से कैसे बढ़ता है खतरा
क्या है कॉर्न सिल्क टी और कैसे बनती है?
कॉर्न सिल्क वो रेशेदार हिस्सा होता है जो भुट्टे की हरी पत्तियों के भीतर छिपा होता है। यह हल्के पीले या भूरे रंग के धागों जैसा होता है. इन्हें धोकर सुखाया जाता है और फिर चाय की तरह उबालकर पीया जाता है.
- 1 गिलास पानी लें
- उसमें 1 चम्मच सूखे कॉर्न सिल्क डालें
- 7 मिनट तक उबालें
- छानकर गुनगुना पी लें
- चाहें तो थोड़ा शहद मिला सकते हैं स्वाद के लिए
कॉर्न सिल्क टी किडनी स्टोन पर कैसे असर करती है?
सूजन को कम करना
कॉर्न सिल्क में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो किडनी की सूजन और जलन को कम करते हैं.
स्टोन के बनने से रोकथाम
यह चाय कैल्शियम और ऑक्सालेट जैसे तत्वों को इकट्ठा होने से रोकती है, जिससे भविष्य में स्टोन बनने की संभावना भी घटती है.
कब और कितना सेवन करें?
- दिन में 1 बार गुनगुनी कॉर्न सिल्क टी पी सकते हैं
- 2 से 3 हफ्ते तक इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन डॉक्टरी सलाह जरूर है.
- यदि दर्द बढ़े या पेशाब में खून आए, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
किडनी स्टोन की दवाएं महंगी होती हैं और दर्द भी काफी होता है. लेकिन भुट्टे के रेशों से बनी कॉर्न सिल्क टी एक ऐसा प्राकृतिक, सस्ता और साइड इफेक्ट फ्री उपाय है जो आपको राहत दे सकता है.
इसे भी पढ़ें- ये 5 तेल खाने में इस्तेमाल किए तो तबीयत हो जाएगी हरी-भरी, मिलेंगे इतने फायदे
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator