WPL 2025 DC vs MI Match Report Hindi: वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) के दूसरे मैच में Delhi Capitals ने Mumbai Indians को आखिरी गेंद तक चले मैच में 2 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए 164 रन बनाए थे, जवाब में दिल्ली ने आखिरी गेंद पर दो रन भागते हुए 2 विकेट से अपनी जीत सुनिश्चित की. दिल्ली की जीत में सबसे बड़ा योगदान नैट साइवर ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने निभाया, जिन्होंने नाबाद 80 रनों की पारी खेली.
यह मैच वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग की. मुंबई के लिए नैट साइवर ब्रंट ने नाबाद 80 रन की पारी खेली और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 रनों का योगदान देकर मुंबई को 164 के स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया था. मुंबई के आठ बल्लेबाज तो रनों की दृष्टि से दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे. दिल्ली के लिए एना सदरलैंड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए और शिखा पांडे ने भी दो विकेट लिए.
दिल्ली की रोमांचक जीत
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत काफी बढ़िया रही. कप्तान मेग लैनिंग और शफाली वर्मा ने पावरप्ले के भीतर ही टीम का स्कोर 60 के पार पहुंचा दिया था. लैनिंग 15 रन बनाकर आउट हो गईं, वहीं शफाली ने मात्र 18 गेंद में 43 रन की पारी खेलते हुए 7 चौके और दो छक्के लगाए. मिडिल ओवरों में दिल्ली जीत से दूर जाती दिखी लेकिन निकी प्रसाद ने 33 गेंद में 35 रन की धीमी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेल टीम को जीत के करीब ले जाने का काम किया.
आखिरी गेंद तक चला मैच
आखिरी ओवरों में कई बार रन आउट की अपील हुई, लेकिन दिल्ली की किस्मत में जीत ही लिखी थी. साराह ब्राइस ने 10 गेंद में 21 रन की कैमियो पारी खेली. आखिरी गेंद पर दिल्ली को 2 रनों की जरूरत थी. अरुंधति रेड्डी ने गेंद को हिट किया और उनके साथ राधा यादव भी दूसरे रन के लिए दौड़ पड़ीं. दिल्ली के लिए अच्छी बात यह रही कि अरुंधति रेड्डी का बल्ला समय रहते सफेद रेखा के भीतर आ गया था. इस तरह महानगरों की भिड़ंत में दिल्ली ने बाजी मारी.
यह भी पढ़ें: