IPL 2025 Marquee Players List: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व 12 खिलाड़ियों को अलग करके मार्की प्लेयर्स की दो लिस्ट तैयार की गईं. एक तरफ पहली लिस्ट में ऋषभ पंत और कैगिसो रबाडा जैसे कई नामी खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं दूसरी लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें चार भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. मार्की प्लेयर्स के दूसरे सेट में शामिल 6 खिलाड़ियों में सिर्फ डेविड मिलर ऐसे हैं, जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ से कम रखा है.

किस पर लगेगी सबसे ऊंची बोली?

मार्की प्लेयर्स के दूसरे सेट में युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को रखा गया है. इन सभी खिलाड़ियों का विश्व क्रिकेट में कद बहुत ऊंचा है. मगर केएल राहुल को लेकर अटकलें हैं कि वो सबसे महंगे बिक सकते हैं, लेकिन कई दिलचस्प तथ्य इन अटकलों को सच का रूप भी दे रहे होंगे.

केएल राहुल पिछले तीन सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी कर रहे थे. वो एक वर्ल्ड-क्लास विकेटकीपर हैं और आईपीएल करियर में 63 डिसमिसल अपने नाम कर चुके हैं. राहुल इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक भी हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल की 123 पारियों में 4,683 रन बनाए हैं. जब किसी फ्रैंचाइजी को एक ही प्लेयर में कप्तान, वर्ल्ड-क्लास विकेटकीपर और एक बेहतरीन बल्लेबाज मिल रहा हो, तो भला कौन सी फ्रैंचाइजी उनपर बोली नहीं लगाना चाहेगी.

केएल राहुल की IPL 2024 में सैलरी?

केएल राहुल को आईपीएल 2024 में खेलने के लिए LSG ने 17 करोड़ रुपये की सैलरी दी थी. राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग में बहुत लंबा सफर तय किया है. 2013 में RCB ने उन्हें महज 10 लाख रुपये में खरीदा था, उसके बाद वो 2014-2017 तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले और इन चार सीजन के दौरान उन्हें 1 करोड़ रुपये की सैलरी मिली. 2018-2021 तक पंजाब किंग्स ने उन्हें 11 करोड़ रुपये तंख्वाह के तौर पर दिए और लखनऊ की टीम में आने के बाद उन्हें एक सीजन खेलने के लिए 17 करोड़ रुपये मिल रहे थे.

यह भी पढ़ें:

Watch: नॉट-आउट थे केएल राहुल? ऑस्ट्रेलिया पर लग रहे बेईमानी के आरोप; जानें क्या है पूरा सच



Source link