WPL Points Table: मंगलवार को वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जॉयंट्स को हरा दिया. इस तरह हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को सीजन की पहली जीत मिली. बहरहाल, मुंबई इंडियंस की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में कितना बदलाव हुआ? अब प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीमें कहां है? दरअसल, गुजरात जॉयंट्स को हराने के बाद मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. अब मुंबई इंडियंस के 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हो गए हैं. इससे पहले मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिट्लस के खिलाफ आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार हरमनप्रीत कौर की टीम ने कोई गलती नहीं की.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टॉप पर बरकरार
हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टॉप पर बनी हुई है. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जॉयंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को हराया है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बाद तीसरे नंबर पर गुजरात जॉयंट्स है. गुजरात जॉयंट्स के 3 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. अब तक गुजरात जॉयंट्स को महज 1 जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात जॉयंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. जबकि इस टीम ने यूपी वॉरियर्ज को हराने में कामयाबी हासिल की.
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जॉयंट्स प्वॉइंट्स टेबल में कहां है?
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर काबिज है. दिल्ली कैपिटल्स के 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. अब तक दिल्ली कैपिटल्स को 1 जीत के अलावा 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर हराकर सीजन की शानदार शुरूआत की, लेकिन अगले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से हरा दिया. इसके अलावा यूपी वॉरियर्ज पांचवें नंबर पर काबिज है. यूपी वॉरियर्ज को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. यूपी वॉरियर्ज को सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात जॉयंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें-
Champions Trophy 2025: हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह में कौन ज्यादा असरदार? रिकी पोंटिंग ने दिया जवाब