MS Dhoni pats Vignesh Puthur: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर टागरेट हासिल कर लिया. इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) ने अपना डेब्यू किया. विग्नेश पुथुर ने अपने डेब्यू में शानदार गेंदबाजी की. इस युवा गेंदबाज ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच जीत लिया.
महेन्द्र सिंह धोनी ने विग्नेश पुथुर की थपथपाई पीठ
विग्नेश पुथुर ने अपनी बॉलिंग से फैंस का ध्यान खींचा. वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी ने मैच खत्म होने के बाद विग्नेश पुथुर की पीठ थपथपाई. आईपीएल के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद माही विग्नेश पुथुर की पीठ थपथपा रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
The men in 💛 take home the honours! 💪
A classic clash in Chennai ends in the favour of #CSK ✨
Scorecard ▶ https://t.co/QlMj4G7kV0#TATAIPL | #CSKvMI | @ChennaiIPL pic.twitter.com/ZGPkkmsRHe
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने बनाया 155 रनों का स्कोर
बताते चलें कि पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रनों का स्कोर बनाया. मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 25 गेंदों पर 31 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 29 रन बनाए. जबकि दीपक चाहर ने 15 गेंदों पर 28 रन बनाकर अच्छा फिनिश किया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. खलील अहमद को 3 कामयाबी मिली. नाथन एलिस और रवि अश्विन ने 1-1 बल्लेबाजों को आउट किया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रवींद्र की बदौलत जीता मैच
मुंबई इंडियंस के 155 रनों के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 65 रन नॉटआउट बनाए. इसके अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने26 गेंदों पर 53 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के लिए विग्नेश पुथुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. दीपक चाहर और विल जैक्स को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
Watch: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका! फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए ईशान किशन