GT vs MI Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का मैच नंबर 9 आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है, जो बैन के चलते पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे. शुभमन गिल की टीम ने भी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. शेरफेन रदरफोर्ड गुजरात की प्लेइंग 11 में शामिल हैं, जो पिछले मैच में सब्स्टीट्यूट प्लेयर बनकर खेले थे.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू.
मुंबई इंडियंस सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स: विल जैक्स, रॉबिन मिंज, राज अंगद बावा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा.
गुजरात टाइटंस के सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स: वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, इशांत शर्मा, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर.
गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस हेड टू हेड
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें गुजरात का पलड़ा भारी रहा है. 3 बार गुजरात टाइटंस जीती है जबकि 2 बार मुंबई इंडियंस ने गुजरात को हराया है. मुंबई इंडियंस ने कभी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात को नहीं हराया है. गुजरात टाइटंस का मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 233 रनों का है. मुंबई इंडियंस का गुजरात के सामने सर्वाधिक टोटल 218 का है.
अंक तालिका में दोनों टीमें
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस, दोनों ही आज आईपीएल 2025 में पहले 2 अंक लेने के उद्देश्य से मैदान में हैं. दोनों टीमों को पिछले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी. मुंबई इंडियंस को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट से हराया था. गुजरात टाइटंस पिछले मैच में नरेंद्र मोदी क्रिकेट पर ही पंजाब किंग्स के हाथों हारी है. मुंबई इंडियंस अभी अंक तालिका में 8वें और गुजरात 9वें नंबर पर है.