Rivaba Jadeja On Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चेन्नई पहुंचे. इस दौरान चेन्नई एयरपोर्ट पर रविंद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा मौजूद थीं. बहरहाल, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत पर रिवाबा जडेजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. रिवाबा जडेजा का मानना है कि 140 करोड़ भारतीयों की प्रार्थनाओं ने भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में मदद की. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान रिवाबा जडेजा ने कहा कि यह सब 140 करोड़ भारतीयों की इच्छा और प्रार्थनाओं की वजह से हुआ.

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर रिवाबा जडेजा ने क्या-क्या कहा?

रिवाबा जडेजा ने आगे कहा कि जिस तरह से हमारी टीम का कॉम्बिनेशन था, हम पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय थे. सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे उम्मीद है कि टीम भविष्य में भी ऐसा करती रहेगी. इससे पहले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के दौरान रिवाबा जडेजा टीम इंडिया की हौंसलाअफजाई करती नजर आई थीं. वहीं, भारतीय टीम की जीत के बाद रिवाबा जडेजा ने ट्रॉफी के साथ तस्वीर क्लिक कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस दौरान रिवाबा जडेजा के साथ रविंद्र जडेजा नजर आए. 

चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा रहा टीम इंडिया का सफर

बताते चलें कि भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल जीता. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज मैच में बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया. वहीं, भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया. इस तरह टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपराजेय रही.

ये भी पढ़ें-

IPL सीजन शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिल्स को बड़ा झटका, केएल राहुल ने ठुकराया कप्तानी का ऑफर!

‘इस वजह से रोहित शर्मा रिटायर नहीं होंगे…’, रिकी पोंटिंग ने भारतीय कप्तान के संन्यास पर कही बड़ी बात



Source link