सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इन दिनों यूरोप की यात्रा पर हैं और लगातार सोशल मीडिया पर अपने खास लम्हों की तस्वीरे शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने विंबलडन 2025 टेनिस टूर्नामेंट का मैच पहली बार लाइव देखा और अपने इस अनुभव को फैंस के साथ शेयर किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “My first Wimble-done.” आपको बता दें, सारा अल्कराज और टेलर फ्रिट्ज के बीच मेंस सिंगल्स का सेमीफाइनल मुकाबला देखने पहुंची थी. 

इन तस्वीरों में सारा मशहूर विंबलडन कोर्ट के पास पोज देती नजर आईं. एक तस्वीर में वह अपने परिवार के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दीं. उनकी ग्रीन ड्रेस और सनग्लासेस ने उनके लुक को और भी शानदार बना दिया.उनकी परिवार और दोस्तो के साथ शेयर की तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

इससे पहले सारा और शुभमन भी दिखे थे एकसाथ

इससे पहले सारा लंदन में हुए यूवीकैन चैरिटी डिनर में भी नजर आई थीं, जो कि युवराज सिंह के कैंसर फाउंडेशन के लिए आयोजित किया गया था. खास बात ये रही कि इस पार्टी में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल भी अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुए थे. सारा, अपने पिता सचिन तेंदुलकर और मां के साथ वहां पहुंची थी.

पार्टी से कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए, जिसमें सारा और शुभमन एक ही छत के नीचे नजर आए. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर इन दोनों के नाम को एक साथ जोड़ा जाता है.

गौरतलब है कि सारा तेंदुलकर इससे पहले स्विट्जरलैंड भी घूम चुकी हैं, जिसकी तस्वीरें भी उन्होेंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की थी. इस समय सारा फिलहाल लंदन में अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं. 



Source link