IPL 2025, Ambati Rayudu, RCB: क्रिकेट में अक्सर फैंस अपनी फेवरेट टीम की जीत की दुआ करते हैं. आपने कई बार देखा और सुना होगा कि अपनी टीम को जिताने के लिए फैंस भगवान से प्रार्थना, हवन या अल्लाह से दुआ कर रहे हैं. लेकिन अब एक अलग ही मामला सामने आया है. भारत और CSK का एक पूर्व क्रिकेटर RCB के हारने की दुआ कर रहा है. 

जी हां, इस क्रिकेटर का नाम है अंबाती रायडू. रायडू ने कहा कि वह वह प्रार्थना करेंगे कि आरसीबी आईपीएल ट्रॉफी न जीते. रायडू ने कमेंट्री के दौरान ऐसा अजीब बयान दिया. टीवी पर कमेंट्री के दौरान पूर्व कोच संजय बांगर आरसीबी की तारीफ कर रहे थे. वह कह रहे थे कि आरसीबी ने पिछले कुछ सीजन शानदार प्रदर्शन किया. पिछले सीजन आरसीबी ने दमदार वापसी करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. इस बार शायद वे ट्रॉफी भी जीत लेंगे. 

यह सुनकर अंबाती रायडू हंसने लगते हैं. रायडू कहते हैं हां जरूर. इस बार वे क्वालीफायर-2 में पहुंच जाएंगे. फिर बांगर ने कहा कि ये कहना गलत है. आपको आरसीबी फैंस देख रहे हैं तो रायडू कहते हैं देखने दो उनको. 

इससे पहले एक इंटरव्यू में रायडू ने कहा था कि एक समय जरूर आएगा, जब आरसीबी आईपीएल की ट्रॉफी जीतेगी, लेकिन मैं प्रार्थना करता हूं कि वो साल न आए. इसके पीछे रायडू का यह भी कहना था कि वह चाहते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स ही हर साल आईपीएल की ट्रॉफी जीते. 

22 मार्च से होगा 18वें सीजन का आगाज 

बता दें कि आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. वहीं लीग का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. आरसीबी पिछले सीजन केवल 6 मैच जीतकर भी प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स से हारकर बाहर हो गई थी.



Source link