Glenn Maxwell AUS vs PAK: ग्लेन मैक्सवेल ने विस्फोटक प्रदर्शन किया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिसबेन टी20 मैच में 43 रनों की शानदार पारी खेली. मैक्सवेल ने इस पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए. अहम बात यह है कि उन्होंने नसीम शाह को काफी धोया. मैक्सवेल ने नसीम के एक ओवर में चार चौके लगाए. मैक्सवेल को आईपीएल 2025 से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिलीज कर दिया था. अब उन्हें मेगा ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसके पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 7 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 93 रन बनाए. इस दौरान मैक्सवेल नंबर तीन र बैटिंग करने आए. उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए. मैक्सवेल की इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. मैक्सवेल पाकिस्तानी गेंदबाजों पर भारी पड़ गए. नसीम शाह ने 2 ओवरों में 37 रन लुटा दिए.
मेगा ऑक्शन से पहले मैक्सवेल का धमाका –
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है. इससे पहले मैक्सवेल ने धमाका कर दिया है. वे लंबे वक्त तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे. लेकिन आरसीबी ने उन्हें रिटेन नहीं किया. अब मैक्सवेल ऑक्शन में होंगे. यहां उन्हें सैलरी के रूप में मोटी रकम मिल सकती है.
मैक्सवेल का ऐसा रहा है आईपीएल रिकॉर्ड –
मैक्सवेल ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उन्होंने अभी तक 134 आईपीएल मैच खेले हैं. मैक्सवेल ने इस दौरान 2771 रन बनाए हैं. मैक्सवेल ने टूर्नामेंट में 18 अर्धशतक लगाए हैं. वे बॉलिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं. मैक्सवेल ने 37 विकेट भी झटके हैं. उनका एक मैच 15 रन देकर 2 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
Glenn Maxwell goes berserk as Australia set a 9️⃣4️⃣-run target in the 7️⃣-over contest 🔥#AUSvPAK: https://t.co/br3H2xLess pic.twitter.com/a6llQQF4yg
— ICC (@ICC) November 14, 2024
यह भी पढ़ें : Sania Mirza: सानिया मिर्जा अब इस देश के लिए करेंगी काम, हरभजन को भी मिली जिम्मेदारी