Cricket Australia Award Winners Full List: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने बीते सोमवार, 3 फरवरी को अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पिछले एक वर्ष में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया हो. ट्रेविस हेड (Travis Head) को एलन बॉर्डर मेडल मिला तो एडम जैम्पा को मेंस टी20 इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. धाकड़ ऑलराउंडर प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के अलावा हाल ही में अपना डेब्यू करने वाले ब्यू वेबस्टर को भी सम्मानित किया गया है.
ट्रेविस हेड को मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर घोषित किया गया. उन्होंने पिछले वर्ष 5 पारियों में 63 के औसत से 252 रन बनाए. इसमें उनकी शानदार 154 रनों की पारी भी शामिल है. एडम जैम्पा 2024 में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक टी20 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने पिछले वर्ष 21 टी20 मैचों में 35 विकेट लिए. पिछले वर्ष 7 टेस्ट मैचों में 35 विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड को मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया.
एश्ली गार्डनर और बेथ मूनी को क्रमशः क्रमशः वनडे और टी20 में बेस्ट महिला प्लेयर ऑफ द ईयर होने का सम्मान दिया गया. ग्लेन मैक्स और कूपर कॉनोली को संयुक्त रूप से BBL प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है. वहीं महिला बिग बैश लीग में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार एलिस पैरी को मिला. यहां आइए जानते हैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स में पुरस्कार जीतने वाले सभी विजेताओं की पूरी लिस्ट.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स में सभी विजेताओं की लिस्ट:
- बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार: एनाबेल सदरलैंड
- एलन बॉर्डर मेडल: ट्रेविस हेड
- महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: एश्ले गार्डनर
- महिला T20I प्लेयर ऑफ द ईयर: बेथ मूनी
- शेन वार्न मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर: जोश हेजलवुड
- मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: ट्रेविस हेड
- मेंस टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर: एडम जैम्पा
- WBBL प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: एलिस पेरी और जेस जोनासन
- BBL प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: ग्लेन मैक्सवेल और कूपर कॉनोली
- महिला डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर: जॉर्जिया वॉल्यूम
- पुरुष डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर: ब्यू वेबस्टर
- बैटी विल्सन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर: क्लोई एन्सवर्थ
- ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर: सैम कोन्स्टास
- कम्यूनिटी इम्पैक्ट अवॉर्ड: कैमरून ग्रीन
- वूलवर्थ्स क्रिकेट ब्लास्टर ऑफ द ईयर: फ्रेंकी माउंटनी
- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल: माइकल क्लार्क, क्रिस्टीना मैथ्यूज और माइकल बेवन
यह भी पढ़ें:
सचिन-विराट या गांगुली नहीं, रिकी पोंटिंग ने इस प्लेयर को बताया सबसे महान क्रिकेटर