न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉर्ड्स का आयोजन बुधवार को हुआ. इस दौरान तेज गेंदबाज मैट हेनरी और अमेलिया केर से एक सवाल पूछा गया. दोनों ने इसका जवाब दिया. जिसके बाद से फैंस के मन में एक ही सवाल है कि क्या हेनरी और केर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं?

‘जी न्यूज’ की खबर के मुताबिक इवेंट के दौरान केर और हेनरी से सवाल पूछा गया कि दोनों को एक-दूसरे के बार में क्या अच्छा लगता है. केर ने शरमाते हुए जवाब दिया कि ‘ उनकी आंखे’.

जिसके बाद हेनरी ने हंसते हुए इस बात को टाल दिया और सबसे विनती की कि ‘चलिए क्रिकेट की बात पर वापस आते हैं.’ जिसके बाद से फैंस से यहीं सोच रहे हैं कि क्या दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने इस बात को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

मैट हेनरी को इस अवॉर्ड्स शो में रिचर्ड हेडली मेडल, वहीं केर को डेबी हॉक्ली मेडल दिया गया. यह अवॉर्ड न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से मिलने वाला सबसे बड़ा सम्मान है.

केर ने साल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. केर ने न्यूजीलैंड वीमेंस टीम को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता था. साथ ही में उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी चुना गया था.

हेनरी ने भी न्यूजीलैंड के लिए साल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी. हेनरी ने वनडे क्रिकेट में भी शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने 15.50 की औसत से 24 विकेट लिए थे.
Published at : 11 Apr 2025 10:37 PM (IST)
Tags :