Jofra Archer Sleeping Video: IPL 2025 के 18वें मैच में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच खेला गया. मुल्लांपुर में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने पहले खेलते हुए 205 रन बनाए. आमतौर पर बैटिंग करने वाली टीम के खिलाड़ी पैड बांधकर तैयार बैठे रहते हैं. राजस्थान के खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर को पंजाब के मैच के दौरान सोते हुए देखा गया है. आर्चर ड्रेसिंग रूम में कंबल ओढ़ सोते रहे, जिनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

जोफ्रा आर्चर आमतौर पर बहुत निचले क्रम पर बैटिंग नहीं करते हैं, फिर भी आर्चर को सोते हुए देख फैंस चौंक उठे हैं. दरअसल यह तस्वीर यशस्वी जायसवाल के आउट होने से ठीक पहले सामने आई. एक फैन ने कहा कि जोफ्रा आर्चर दाल बाटी खाकर खूब आराम कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी खिलाड़ियों को डग आउट में बैठे-बैठे सोते हुए देखा गया है. मगर जब खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो, ऐसे में बहुत कम बार खिलाड़ियों को आराम फरमाते हुए देखा जाता है.

फैंस ने लिए मजे

मजे की बात यह रही कि राजस्थान की आधी पारी बीत जाने के बाद भी जोफ्रा आर्चर सो रहे थे. मगर कुछ मिनट बाद ही वो बैटिंग के लिए हेलमेट और पैड समेत पूरे गेट-अप में नजर आए. एक व्यक्ति ने कहा कि यहां लॉकी फर्ज्ञूसन ने जायसवाल को क्लीन बोल्ड किया, वहां आर्चर नींद का आनंद ले रहे थे.

नींद भरने के बाद जब जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी करने मैदान में आए तो उन्होंने जमकर कहर बरपाया. उन्होंने पंजाब किंग्स की पारी की पहली ही गेंद पर प्रियांश आर्य को क्लीन बोल्ड करके गोल्डन डक का शिकार बनाया. वहीं उन्होंने फॉर्म में चल रहे पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को भी मात्र 10 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 

 

यह भी पढ़ें:

एमएस धोनी कब लेंगे IPL से रिटायरमेंट? CSK के हेड कोच ने कर दिया खुलासा; बयान कर देगा हैरान





Source link