Mohammed Shami Return Update: मोहम्मद शमी कब तक फिट होंगे और कब तक उनकी वापसी हो पाएगी, इस बारे में अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता. BCCI ने इतना जरूर स्पष्ट कर दिया है कि शमी कम से कम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे. इस बीच एक ऐसा अपडेट भी सामने आया है, जिससे प्रतीत होता है जैसे शमी अपनी ही गलती के कारण टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं. बताते चलें कि 2023 वर्ल्ड कप के बाद से ही शमी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है.

शमी ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी?

मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के पांचवें राउंड के मैच में बंगाल टीम में रिटर्न किया था. अपने वापसी मैच में शमी ने गेंदबाजी में 7 विकेट लेने के अलावा बैट से 39 रनों का योगदान भी दिया था. इस मैच में उन्होंने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 43 ओवर गेंदबाजी की थी. हाल ही में BCCI ने जो शमी की फिटनेस रिपोर्ट के संबंध में स्टेटमेंट जारी किया है, उसमें यही जिक्र किया गया है कि वर्कलोड के कारण शमी के बाएं घुटने में अपेक्षित सूजन आ गई है.

BCCI द्वारा जारी हुए स्टेटमेंट में बताया गया, “मोहम्मद शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच में बंगाल के लिए 43 ओवर गेंदबाजी की थी. उसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए सभी 9 मैच खेले. इसके अलावा उन्होंने अभ्यास सत्रों में काफी अधिक गेंदबाजी की प्रैक्टिस की जिससे वो टेस्ट मैचों के लिए खुद को तैयार कर पाएं. इस बीच गेंदबाजी वर्कलोड के कारण उनके जोड़ों पर अधिक दबाव पड़ने से सूजन आ गई है. अपेक्षित तरीके से घुटने में सूजन आई है, जिसका कारण बहुत लंबे ब्रेक के बाद गेंदबाजी का ज्यादा वर्कलोड लेना है.”

यह भी पढ़ें:

Big Bash T20 पर क्रिकेट बेटिंग रैकेट का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 10 सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार



Source link