Mutual Fund SIP Investments: म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए निवेश अगस्त 2024 में भी ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. अगस्त महीने में कुल एसआईपी निवेश 23,547 करोड़ रुपये रहा है जो कि जुलाई 2024 में 23,332 करोड़ रुपये रहा था. ये लगातार 42वां महीना है जब ओपन एंडेड इक्विटी फंड्स में निवेश पॉजिटिव जोन में रहा है. साछ ही म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का नेट एसेट अंडर मैनेजमेंट अगस्त 2024 में 66.70 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है.
मिड-कैप और स्मॉल-कैप में निवेश की होड़
एम्फी (Association of Mutual Funds of India) ने अगस्त महीने में म्यूचुअल फंड्स में आए इंवेस्टमेंट का ये डेटा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक, अगस्त महीने में मि-कैप और स्मॉल-कैप फंड्स में निवेश की होड़ के चलते इक्विटी फंड्स में 38,239.16 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो कि 3.03 फीसदी ज्यादा है. शेयर बाजार में भारी उठापटक के बावजूद अगस्त महीने में ये जोरदार इंवेस्टमेंट देखने को मिला है. अगस्त महीने में स्मॉल-कैप में 52 फीसदी के उछाल के साथ 3209.33 करोड़ रुपये, मिड-कैप इंवेस्टमेंट 86 फीसदी के उछाल के साथ 3054.68 करोड़ रुपये रहा है. जुलाई के मुकाबले रार्ज कैप में निवेश में 293 फीसदी का उचाल देखने को मिला है और कुल निवेश 2626.86 करोड़ रुपये रहा है. मल्टी कैप फंड्स में निवेश 65 फीसदी घटकर 2475.06 करोड़ रुपये रहा है.