केनिंग्टन ओवल टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ दिया है. जायसवाल ने पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 127 गेंद में शतक लगाया. इस दौरान जायसवाल के बल्ले से 11 चौके और दो छक्के निकले. इस सीरीज की यह 19वीं सेंचुरी रही, जिससे एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया है. 

सीरीज की 19वीं सेंचुरी से बना बड़ा रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में अब तक 19 शतक लग चुके हैं. जायसवाल ने 19वीं सेंचुरी जड़ी. इस सीरीज में जायसवाल का यह दूसरा शतक है. वहीं टीम इंडिया की 12वीं सेंचुरी है. वहीं इंग्लैंड की तरफ से सीरीज में सात शतक लगे हैं. एक सीरीज में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत शतक के मामले में यह सीरीज टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर पर आ गई है. इससे पहले 1955 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज में 21 शतक लगे थे. वहीं 2003-04 में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में 20 शतक लगे थे. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में 19 शतक लग चुके हैं, और अभी इंग्लैंड की पारी बाकी है. वहीं भारत के भी 5 विकेट ही गिरे हैं. 

भारत ने किया बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत की तरफ से अब तक 12 शतक लग चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा चौथी बार हुआ है, जब किसी टीम ने एक सीरीज में 12 शतक लगाए हैं. संयुक्त रूप से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और भारत के नाम है. सभी ने एक सीरीज में 12-12 शतक लगाए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया ने 1955 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 12 शतक लगाए थे. पाकिस्तान ने 1982-83 में घर पर खेलते हुए भारत के खिलाफ 12 शतक जड़ दिए थे. दक्षिण अफ्रीका ने 2003-04 में घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 शतक जड़े. अब भारत ने इंग्लैंड में यह कारनामा दोहराया है. हालांकि, अगर रवींद्र जडेजा या वाशिंगटन सुंदर शतक लगा देते हैं तो फिर भारत सबसे आगे निकल जाएगा.



Source link