IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दौरान जायसवाल ने शानदार फिफ्टी जमाते ही 51 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस फिफ्टी के साथ ही वह मैनचेस्टर में अर्धशतक बनाने वाले 1974 के बाद पहले भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं.
इससे पहले ये कारनामा सिर्फ भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर के नाम दर्ज था. गावस्कर ने 1974 में मैनचेस्टर टेस्ट में 101 और 58 रनों की दो जबरदस्त पारियां खेली थी. उनकी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने पहली पारी में 246 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. जवाब में इंग्लैंड की टीम नें 328/9 रन बना डाले थे. दूसरी पारी में भी गावस्कर ने 140 गेंदों का सामना करते हुए 58 रनों का योगदान दिया था. हालांकि, उस मुकाबले में टीम इंडिया को 113 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
गावस्कर के बाद जायसवाल ने किया ये कारनामा
अब 2025 में जब भारतीय टीम एक दशक बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में टेस्ट मैच खेलने उतरी है, तब यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल के साथ 94 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर टीम को एक ठोस शुरुआत दी और दूसरे सत्र में अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. उनके इस प्रदर्शन ने न केवल मैनचेस्टर में भारतीय बल्लेबाजों की पुरानी यादें ताजा कर दी, बल्कि उन्हें रिकॉर्ड बुक में भी शामिल कर दिया है.
आप को बता दें कि भारत ने पिछले दो दशकों में मैनचेस्टर में सिर्फ दो ही टेस्ट मैच खेले हैं. 1990 में इसी मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर की पहली टेस्ट सेंचुरी बनाई थी. वहीं दूसरी ओर उस समय भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी 179 की शानदार पारी खेलकर सेंचुरी लगाई थी, लेकिन यह मैच ड्रॉ रहा था. इसके बाद से इस मैदान पर अभी तक किसी भी बल्लेबाज ने शतकीय पारी नहीं खेली है. 2014 में भी भारत को मैनचेस्टर टेस्ट में पारी से करारी हार मिली थी.