भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबर इस साल सोशल मीडिया पर छाई रही थी. दोनों ने 2020 में शादी की थी, लेकिन पांच साल के भीतर ही उनका रिश्ता टूट गया. अब भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी और एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपने दर्द, मानसिक हालात और अफवाहों पर बेबाक जवाब दिया है.
“मैंने कभी धोखा नहीं दिया” – चहल
पॉडकास्ट में बात करते हुए युजवेंद्र चहल ने साफ कहा कि उनके और धनश्री के रिश्ते में जो भी हुआ, उसमें उन्होंने किसी को धोखा नहीं दिया. उन्होंने कहा, “मैंने अपनी जिंदगी में कभी किसी को धोखा नहीं दिया है. जो लोग मुझे जानते हैं, वो जानते हैं कि मैं वफादारी में यकीन करता हूं. मैंने हमेशा दूसरों को महत्व दिया है और खुद से ज्यादा अपने रिश्तों की परवाह की है.”
क्रिप्टिक टी-शर्ट पर चहल की सफाई
चहल ने अपने तलाक वाले दिन पहनी गई ‘क्रिप्टिक मैसेज वाली टी-शर्ट’ को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि यह जानबूझकर नहीं था, और वो किसी तरह का कोई इशारा नहीं देना चाहते थे. उन्होंने बस उस समय खुद को संभालने की कोशिश की और जब तक तलाक फाइनल नहीं हो गया, तब तक चुप रहना ही बेहतर समझा.
रिश्ते को आखिरी वक्त तक निभाने की कोशिश
चहल ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने और धनश्री ने आपसी सहमति से तलाक का फैसला लिया था और यह तय किया था कि जब तक सब कुछ पूरी तरह से फाइनल नही हो जाता है, वे इस बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं देंगे. उन्होंने कहा, “हम चाहते थे कि जब तक सब कुछ फाइनल न हो जाए, हम एक सामान्य कपल की तरह सोशल मीडिया पर व्यवहार करें ताकि किसी को शक न हो और चीजें ज्यादा खराब न हों”
मेंटल हेल्थ पर भी बोले चहल
पर्सनल स्ट्रगल्स के बीच चहल ने अपने मेंटल हेल्थ को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि पर्सनल लाइफ में तनाव के बावजूद उन्होंने अपने आप को संभाला और बिना किसी पर आरोप लगाए पूरी प्रक्रिया को शांति से पूरा किया. उन्होंने यह भी कहा की, “मेरे दो बहनें हैं, मैं जानता हूं कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है. लोगों को बिना पूरी जानकारी के दूसरों पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए.”
सोशल मीडिया पर उड़ी थी अफवाहें
तलाक की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने चहल पर धोखा देने का आरोप लगाया था, जबकि कुछ लोगों ने धनश्री को भी ट्रोल किया. इस पर चहल ने कहा, “लोग बिना सच्चाई जाने जो मन में आता है, बोल देते हैं. किसी के साथ देख लेने भर से आप किसी का नाम किसी के भी साथ जोड़ नहीं सकते.”