Yuzvendra Chahal Abuse Nicholas Pooran: 1 अप्रैल के दिन IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का मैच खेला गया. इकाना स्टेडियम में खेली गई इस भिड़ंत में लखनऊ टीम ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 171 रन लगाए. ऋषभ पंत, मिचेल मार्श और डेविड मिलर जैसे नामी बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे थे. इस बीच निकोलस पूरन ने 30 गेंद में 44 रन की पारी खेली और वो एक समय लखनऊ टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे थे, लेकिन उन्हें युजवेंद्र चहल ने चलता किया.

युजवेंद्र चहल ने दी गाली

निकोलस पूरन ने मार्कस स्टोइनिस द्वारा किए गए 11वें ओवर में एक चौका और एक जोरदार सिक्स लगाया था. मगर उन्हें नहीं पता था कि अगले ही ओवर में युजवेंद्र चहल उनपर भारी पड़ेंगे. 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर पूरन ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद हवा में चली गई. ग्लेन मैक्सवेल ने पूरन का कैच लपक कर उन्हें आउट किया. मैक्सवेल द्वारा कैच पकड़े जाने के बाद जब कैमरा चहल की तरफ घूमा तो वो निकोलस पूरन को गाली देते हुए नजर आए.

पंजाब के लिए चहल का पहला विकेट

IPL 2025 में युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया है. पहले मैच यानी गुजरात टाइटंस के खिलाफ चहल कोई विकेट नहीं ले पाए थे, लेकिन लखनऊ के खिलाफ उन्होंने निकोलस पूरन को आउट किया. यह इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में पंजाब के लिए खेलते हुए चहल का पहला विकेट है.

युजवेंद्र चहल IPL इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं और इस लीग के इतिहास में 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. चहल ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 206 विकेट ले लिए हैं. चहल ने RCB के लिए खेलते हुए 139 विकेट और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 66 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें:

Vandana Katariya Retirement: ओलम्पिक में भारत के लिए लगाई थी हैट्रिक, दिग्गज हॉकी खिलाड़ी वंदना ने लिया संन्यास





Source link