युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी क्रिकेट की दुनिया के बड़े नाम हैं. हाल ही में दोनों ही खिलाड़ी चर्चा में थे. जब वर्ल्ड चैंपयनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से खेलने को मना कर दिया था. यह मुकाबला 20 जुलाई को होने वाला था. अफरीदी और युवराज, दोनों खिलाड़ियों ने अपने खेल से लाखों-करोड़ों फैंस बनाए हैं. लेकिन फैंस सिर्फ उनके खेल में ही नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ में भी बहुत दिलचस्पी रखते हैं. इसलिए आज आपको हम बताएंगे की दोनों खिलाड़ियों की पत्नी में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है.
बता दें कि युवराज की पत्नी का नाम हेजल कीच है. दोनों ने साल 2016 में शादी की थी. दोनों का एक बेटा और एक बेटी है. उनके बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह है, जिसका जन्म साल 2022 में हुआ था. वहीं उनकी बेटी का नाम औरा है, जिसका जन्म साल 2023 में हुआ था. बात करें शाहिद अफरीदी की तो, उनकी पत्नी का नाम नादिया अफरीदी है. दोनों ने साल 2000 में शादी की थी. दोनों की पांच बेटियां हैं. उनका नाम अक्सा अफरीदी, अंशा अफरीदी, आरवा अफरीदी, आजवा अफरीदी और असमारा अफरीदी है.
शाहिद अफरीदी की पत्नी कितनी पढ़ी-लिखी हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद की पत्नी नादिया पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की है. नादिया ने सिर्फ 16 की उम्र में शाहिद से शादी कर ली थी. एक इंटरव्यू में शाहिद ने खुद बताया था कि उनकी वाइफ डॉक्टर हैं, लेकिन फिलहाल हाउस वाइफ की भूमिका अदा कर रही हैं.
युवराज सिंह की पत्नी कितनी पढ़ी-लिखी हैं?
जानकारी के मुताबिक युवराज की पत्नी हेजल ने अपनी पढ़ाई लंदन के रेड ब्रिज में स्थित बील हाई स्कूल से की है. वो एक एक्ट्रेस और मॉडल रही हैं. वो बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने बचपन से ही डांस और एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है.
शाहिद की पत्नी, युवराज की पत्नी से पढ़ाई में आगे
नादिया पढ़ाई के मामले में हेजल से आगे हैं, क्योंकि उनके पास डॉक्टर की डिग्री है. वहीं हेजल ने अपने करियर में एक्टिंग और मॉडलिंग से नाम कमाया है. दोनों अपने-अपने क्षेत्र में काफी आगे हैं, लेकिन पढ़ाई की बात हो तो नादिया ज्यादा पढ़ी-लिखी मानी जाएंगी. हालांकि, नादिया अपने प्रोफेशन में नहीं हैं, क्योंकि वह एक हाउस वाइफ हैं. हालांकि, शादी के बाद से हेजल ने भी बॉलीवुड को लगभग छोड़ दिया है. हेजल सलमान खान के साथ भी काम कर चुकी हैं. फिल्म बॉडीगार्ड में हेजल सलमान के साथ बड़े पर्दे पर दिखी थीं.
यह भी पढ़ें-
क्रिकेट जगत में इन 3 बाप-बेटों की जोड़ियों ने मचाया धमाल, अब मोहम्मद नबी के सामने आया उनका लड़का