Uganda cricket team, T20 World Cup 2024: युगांडा क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए 2024 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. बीते मंगलवार नामीबिया की टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए अफ्रीका क्वालिफायर्स के ज़रिए क्वलिफाई किया था. वहीं अब युगांडा क्रिकेट टीम ने 2024 के टी20 विश्व कप की ओर कदम बढ़ा दिया है.

युगांडा अफ्रीका क्वालिफायर्स से टी20 वर्ल्ड कप के बाद दूसरी टीम बनी. यगांडा ने अपने आखिरी मुकाबले में केन्या की टीम को 33 रनों से शिकस्त देकर टी20 टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया. पांच क्वालिफायर्स में से युगांडा ने 4 मैचों में जीच अपने नाम की. पहले मुकाबले में युगांडा ने तनजानिया को 8 विकेट से 28 गेंद रहते हुए हराया. फिर दूसरे मुकाबले में उन्हें नामीबिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

लेकिन इसके बाद युगांडा ने अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की. दूसरा मुकाबला गंवाने के बाद उन्होंने तीसरे मैच में ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट और 5 गेंद रहते हुए शिकस्त दी. इसके बाद चौथे मैच में उन्होंने नाइजीरिया को 9 विकेट और 15 गेंद रहते हरा दिया. फिर पांचवे और क्वलिफायर के आखिरी मुकाबले में युगांडा ने केन्या को 33 रनों हराया. 

 

 

अपडेट जारी है…



Source link