WPL 2025 UP W vs DC W: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का आठवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा. यूपी और दिल्ली की टीमें शनिवार को बैंगलोर में मैच खेलेंगी. दिल्ली ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और दो जीते हैं. जबकि यूपी ने दो मैच खेले हैं और दोनों में हार का सामना किया है. इस मुकाबले के लिए यूपी वॉरियर्स वीमेंस की टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है.

दीप्ति शर्मा की कप्तानी वाली टीम यूपी वॉरियर्स वीमेंस प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ मैदान पर आ सकती है. किरण नवगिरे और ताहिला मैग्राथ की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. यूपी वृंदा दिनेश या पूनम खेमनार को मौका दे सकती है. ग्रास हैरिस के साथ श्वेता सहरावत को भी मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है. यूपी वॉरियर्स राजेश्वरी गायकवाड़ या गौहर सुल्ताना को भी मौका दे सकती है.

यूपी वॉरियर्स वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 की पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. यूपी ने इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में हार का सामना किया है. उसे पहले मैच में गुजरात जायंट्स ने 6 विकेट से हराया था. यूपी को इसकेबाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब वह सीजन में दूसरी बार दिल्ली के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.

दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में 3 मैच खेले हैं और 2 जीते हैं. दिल्ली को आरसीबी ने हरा दिया था. हालांकि टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की बहुत ही कम संभावना है.

यूपी और दिल्ली के मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन –

दिल्ली कैपिटल्स वीमेंस: शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि

यूपी वॉरियर्स वीमेंस: किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश/पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, चेनिल हेनरी, उमा छेत्री (विकेटकीपर), सोफी एक्लस्टोन, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना/राजेश्वरी गायकवाड़

यह भी पढ़ें : Shikhar Dhawan: क्या आयरलैंड की लड़की बनेगी धवन की पार्टनर? जानें क्या काम करती है ये ‘मिस्ट्री गर्ल’



Source link