Smelly Urine Causes: मारा शरीर जब किसी समस्या से जूझ रहा होता है, तो वह कई बार छोटे-छोटे संकेतों के जरिये हमें चेतावनी देता है. इन्हीं संकेतों में से एक है, यूरीन से आने वाली तेज या असामान्य बदबू. बहुत से लोग इसे नजरअंदाज़ कर देते हैं, सोचते हैं कि पानी कम पिया होगा या कुछ तीखा खा लिया होगा. लेकिन यह बदबू कई बार गंभीर बीमारियों की तरफ भी इशारा कर सकती है?

डॉ. सुप्रिया पुराणिक बताती हैं कि, यूरीन की गंध में बदलाव केवल डाइट की वजह से नहीं होता, बल्कि यह शरीर में छिपे संक्रमण या ऑर्गन से जुड़ी किसी गंभीर परेशानी का संकेत भी हो सकता है. ऐसे में इसे नजरअंदाज़ करना भविष्य में स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकता है. तो आइए जानें वे 5 संभावित कारण, जिनकी वजह से यूरीन से बदबू आ सकती है.

ये भी पढ़े- इस उम्र तक बच्चों को न खिलाएं चीनी तो होंगे जीनियस, जानें शुगर का दिमाग पर कैसे पड़ता है असर

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI)

महिलाओं में सबसे आम कारणों में से एक है यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन. इस संक्रमण में पेशाब से बदबू आने के साथ-साथ जलन, बार-बार पेशाब आना और निचले पेट में दर्द जैसी परेशानियाँ होती हैं.

  • पेशाब करते समय जलन
  • बार-बार यूरिन आना
  • गाढ़े रंग का यूरीन
  • दुर्गंध युक्त पेशाब

डिहाइड्रेशन

शरीर में जब पानी की मात्रा कम हो जाती है, तो यूरीन अधिक गाढ़ा और पीले रंग का हो जाता है, जिससे उसमें से तेज़ गंध आने लगती है.

  • मुंह सूखना
  • चक्कर आना
  • थकान
  • गहरे पीले रंग की पेशाब

डायबिटीज और कीटोएसिडोसिस

डायबिटीज़ से पीड़ित लोगों में जब ब्लड शुगर लेवल बहुत ज़्यादा बढ़ जाता है, तो यूरीन से फलों जैसी मीठी या अजीब गंध आने लगती है. इसे डायबेटिक कीटोएसिडोसिस कहा जाता है, जो एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है.

  • अधिक प्यास लगना
  • बार-बार पेशाब आना
  • सांसों में भी अजीब गंध
  • थकावट और उलझन

लिवर से जुड़ी समस्याएं

लिवर ठीक से काम नहीं करता तो टॉक्सिन्स शरीर से नहीं निकल पाते, जिससे यूरीन की गंध बदल जाती है.

  • आंखों और त्वचा का पीला पड़ना
  • पेट में सूजन
  • भूख न लगना
  • गहरे रंग की यूरीन

कुछ दवाइयों और सप्लीमेंट्स का प्रभाव

कई बार विटामिन बी6, ऐंटीबायोटिक्स या कुछ खास दवाएं भी यूरीन की गंध को बदल देती हैं.

  • यूरीन का रंग और गंध दोनों बदलना
  • कोई और बीमारी न होते हुए भी बदलाव महसूस होना

यूरीन से बदबू आने पर क्या करना चाहिए

  • पानी खूब पिएं
  • साफ-सफाई का ध्यान रखें
  • तीखा या बहुत प्रोटीन युक्त भोजन कम करें
  • लक्षण बने रहने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें

इसे भी पढ़ें- हमारी स्किन पर हर वक्त रहता है यह वायरस, धीरे-धीरे बन जाता है कैंसर

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link