Mohammad Kaif on Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर का कार्यकाल उम्मीद के मुताबिक कारगर साबित नहीं हुआ है. गंभीर की कोचिंग में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती, लेकिन घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार ने उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर दिए.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने गौतम गंभीर की कोचिंग और रणनीतियों पर कड़ी टिप्पणी की है. कैफ ने कहा कि गंभीर अभी उस मुकाम पर नहीं पहुंचे हैं जहां वे विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी की तकनीकी दिक्कतों को सुधार सकें.

कैफ का तीखा वार
मोहम्मद कैफ ने एक इंटरव्यू में कहा, “एक अच्छा कोच वही होता है जो रणनीतिक रूप से मजबूत हो और सही समय पर सही फैसले ले सके. टीम चयन के मामले में गौतम गंभीर के फैसले अक्सर सही नहीं साबित हुए हैं. विराट कोहली की तकनीकी समस्याओं को हल करना गंभीर के लिए मुश्किल है. उन्हें अभी अपने कोचिंग कौशल को सुधारने के लिए समय चाहिए.”

प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी सवाल
मोहम्मद कैफ ने गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “जो हुआ, वह हो चुका, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में तीन टेस्ट हारने और ऑस्ट्रेलिया में हुई रणनीतिक गलतियों पर गंभीर को साफ-साफ जवाब देना चाहिए था. यह नहीं हो सकता कि आप सवालों से बचते रहें.”

भारत की महत्वपूर्ण अपकमिंग सीरीज
टीम इंडिया को 5 जनवरी से 2 फरवरी तक इंग्लैंड के खिलाफ पाचं मैचों की टी20 सीरी खेलनी है. इसके बाद 6 फरवरी से दोनों टीमों के बीच तिन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इन दोनों सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करने वाली है.

इसके बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई जाएगी. जहां भारत का पहला ग्रुप स्टेज मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ, दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ और तीसरा ग्रुप स्टेज मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ है.

यह भी पढ़ें:

Virat Kohli: मुश्किल में है विराट कोहली का करियर! अब RCB के पूर्व कप्तान का मिला सपोर्ट; जानें क्या कहा



Source link