IPL 2025 DC vs RR: राजस्थान रॉयल्स को करारा झटका लगा है. टीम के कप्तान संजू सैमसन एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं. संजू आईपीएल 2025 के 32वें मैच के दौरान मैदान पर बैटिंग के लिए उतरे थे. लेकिन सैमसन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 31 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए. उनको काफी दर्द हो रहा था. सैमसन की चोट पर अभी तक राजस्थान रॉयल्स की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
दरअसल दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान को 189 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में राजस्थान के लिए संजू और यशस्वी ओपनिंग करने आए. वे राजस्थान की पारी के छठे ओवर के दौरान बैटिंग कर रहे थे. दिल्ली की ओर से यह ओवर विप्राज निगम कर रहे थे. संजू ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर शॉट और गेंद लॉन्ग ऑफ की तरफ बढ़ी. लेकिन रन नहीं लिया. इसके ठीक बाद सैमसन को दर्द हुआ.
मैदान से ऐसे बाहर गए संजू सैमसन –
इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के फिजियो मैदान पर पहुंच गए. उन्होंने सैमसन की पसलियों को चेक किया. उन्होंने ब्रेक के दौरान टैबलेट भी ली. लेकिन जब बात नहीं बनी तो वे मैदान से बाहर चले गए. सैमसन ने इस पारी के दौरान 19 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाए.
क्या आईपीएल 2025 से बाहर होंगे संजू सैमसन –
आईपीएल की मौजूदा स्थिति को लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. सैमसन हाल ही में इंजरी से ठीक होकर वापस लौटे थे. उन्होंने अंगूठे की सर्जरी करवाई थी. अब वे फिर से चोटिल हो गए हैं. अगर संजू इंजरी गंभीर नहीं हुई तो वे जल्द ही मैदान पर लौट सकते हैं. लेकिन गंभीर चोट हुई तो इस सीजन से बाहर भी हो सकते हैं.
💪 Come back strong, skipper! 💗 pic.twitter.com/GMAlatP6fI
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 16, 2025
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 188 रन बना लिए हैं. इसके बाद सुपर ओवर हुआ. इसमें दिल्ली ने राजस्थान को हरा दिया.
यह भी पढ़ें : DC vs RR IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के डूबे 9 करोड़, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की वजह से लगा चूना