दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी केएल राहुल आईपीएल 2025 में अभी तक अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. राहुल ने इस दौरान कुछ रिकॉर्ड भी बनाए हैं. उन्होंने गुजरात टाइंटस के खिलाफ 28 रनों की पारी खेली.

राहुल ने गुजरात के खिलाफ बैटिंग करते हुए 14 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 1 छक्का लगाया.

राहुल ने गुजरात के खिलाफ बैटिंग करते हुए छक्कों का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. राहुल ने आईपीएल में 200 छक्के पूरे कर लिए हैं.

उन्होंने आईपीएल में अभी तक 138 मैच खेले हैं. इस दौरान 200 छक्के लगाए हैं. राहुल ने 422 चौके भी लगाए हैं.

केएल राहुल आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले ही कई दिग्गजों को पीछे छोड़ चुके हैं. शेन वॉटसन और जोस बटलर जैसे कई खिलाड़ी पीछे हैं.

राहुल ने आईपीएल 2025 में अभी तक 6 मैच खेले हैं. इस दौरान 266 रन बनाए हैं. राहुल इस सीजन में 2 अर्धशतक लगा चुके हैं.
Published at : 19 Apr 2025 04:17 PM (IST)