Rinku Singh, Venkatesh Iyer And Dwayne Bravo Danced After Victory Against SRH: आईपीएल 2025 में गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. जहां केकेआर ने हैदराबाद को आसानी से 80 रनों से हरा दिया. केकेआर ने हैदराबाद को 201 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन हैदराबाद की पूरी टीम 16.4 ओवर में 120 रनों पर ऑलआउट हो गई. केकेआर की इस जीत के बाद उनके खिलाड़ी रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर और मेंटर ड्वेन ब्रावो ने जीत का जश्न डांस कर मनाया.

केकेआर की यह इस सीजन में दूसरी जीत है. केकेआर ने अब तक कुल चार मुकाबले खेले हैं. चार अंक के साथ वह प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर है. उनका अगला मुकाबला 8 अप्रैल को है. जहां उनका सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से ईडन गार्डन्स में होगा.

रिंकू-अय्यर और ब्रावो ने किया जबरदस्त डांस

 हैदराबाद पर एकतरफा जीत हासिल करने के बाद केकेआर के खिलाड़ियों ने अलग अंदाज में जश्न मनाया. केकेआर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें रिंकू, अय्यर और ब्रावो इस समय ट्रेंडिंग पर चल रहे ‘वर्तमान’ गाने पर डांस कर रहे थे. तीनों के डांस का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. तीनों ही इस गाने का ट्रेंडिंग स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही सभी ने ब्रावो के चैंपियन डांस का स्टेप भी किया.

केकेआर के लिए रिंकू-अय्यर ने खेली जबरदस्त पारी

अय्यर ने हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 29 गेंदों में ही 60 रनों की पारी खेली. वहीं रिंकू ने नाबाद 17 गेंदों में 32 रन बनाए. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की. अय्यर ने 60 रनों की पारी में 7 चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं रिंकू ने 32 रन की पारी में 4 चौके और एक छक्का जड़ा. रिंकू-अय्यर की साझेदारी की बदौलत केकेआर ने हैदराबाद के खिलाफ 201 रनों का लक्ष्य रखा. इसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को 120 रनों पर ही ढेर कर दिया. जिस वजह से केकेआर यह मैच 80 रनों से जीत गई.

यह भी पढ़ें-  CSK VS DC IPL 2025: एमएस धोनी फिर बनेंगे चेन्नई के कप्तान? दिल्ली के खिलाफ संभालेंगे कमान? कोच ने दिया संकेत





Source link