एशिया कप स्क्वॉड में शामिल रिंकू सिंह अभी यूपी टी20 लीग में खेल रहे हैं. मेरठ मावेरिक्स के कप्तान रिंकू की इसी साल सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई हुई है. दोनों की शादी इसी साल नवंबर में फिक्स थी. हाल ही में दिए इंटरव्यू में रिंकू ने बताया कि उनकी प्रिया के साथ बातचीत कैसे शुरू हुई, मुलाकात कैसे हुई और कब उन्होंने सोचा कि उन्हें प्रिया से शादी करनी है.

27 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं, अभी वह यूपी टी20 लीग में मेरठ के कप्तान हैं. इसके बाद वह एशिया कप के लिए यूएई रवाना हो जाएंगे. यानी उनका एक बिजी शेड्यूल है, इस वजह से उनकी शादी फिक्स तारीख पर नहीं हो पा रही है. हालांकि अब रिंकू ने खुद इस पर जवाब दिया है.

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लव स्टोरी

रिंकू सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि प्रिया सरोज के साथ उनकी बातचीत इंस्टाग्राम से शुरू हुई. रिंकू ने प्रिया को पहले मैसेज भेजा था, लेकिन प्रिया की तरफ से पहल हुई थी और उन्होंने रिंकू की कुछ फोटो लाइक की थी.

रिंकू ने कहा, “कहानी 2022 से शुरू हुई, जब कोरोना के कारण आईपीएल पूरा मुंबई में हुआ था. मेरा एक फैन पेज था, जिसने प्रिया की फोटो डाली थी. उसके गांव में कुछ वोटिंग का चल रहा था. मैंने प्रिया की फोटो देखी और मुझे अच्छी लगी. मुझे लगा कि ये मेरे लिए परफेक्ट है, मैंने सोचा कि मैसेज कर दूँ लेकिन फिर सोचा कि नहीं अच्छा नहीं लगेगा ऐसे. तो उसने पहले मेरे एक दो फोटो लाइक करे. तो मैंने फिर मैसेज कर दिया और वहां से शुरुआत हो गई. फिर उधर से भी तुरंत जवाब आ गया, 1 हफ्ते बाद से हमारी रेगुलर बातचीत शुरू हो गई. मुझे उनसे प्यार हो गया.

कब है रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी?

आपकी शादी इसी साल है? इस पर रिंकू सिंह ने कहा, “देखते अभी तो क्या होता है कब होती है शादी. क्योंकि अभी डोमेस्टिक क्रिकेट चालू हो रहा है न, नवंबर में बोला था शादी के लिए लेकिन अब देखते हैं कि कब होती है. नवंबर के बाद भी 4-5 महीने पूरा शेड्यूल बिजी है.”



Source link