IND vs ENG Test Series 2025: पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज का रोमांचक समापन ओवल में भारत की ऐतिहासिक 6 रन की जीत के साथ हुआ. इसके साथ ही यह हाई-वोल्टेज सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई, लेकिन इस सीरीज ने सिर्फ रोमांच ही नहीं परोसा, बल्कि कई बड़े कीर्तिमानों की झड़ी भी लगा दी. भारत और इंग्लैंड के बीच हुई इस टक्कर ने टेस्ट इतिहास में कई नए पन्ने जोड़ दिए हैं. आइए जानें इस ऐतिहासिक सीरीज के 8 सबसे बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में…
सिराज ने की बुमराह की बराबरी
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पूरी सीरीज में 23 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. बुमराह ने 2021 में 23 विकेट चटकाए थे.
भारत की टेस्ट इतिहास की सबसे करीबी जीत
ओवल टेस्ट में भारत को इंग्लैंज के खिलाफ 6 रन से जीत दर्ज की. यह जीत भारत के टेस्ट इतिहास में रन के लिहाज से सबसे करीबी जीत बन गई है. इससे पहले भारत ने 2004 में मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे करीबी जीत दर्ज की थी. उस समय भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया था.
सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम
भारत ने इस सीरीज में रनों का अंबार लगा दिया. भारत के टॉप ऑर्डर के हर बल्लेबाज ने इस सीरीज में शतक या अर्धशतक जड़ा है. इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने कुल 3,809 रन बनाए, जो किसी भी टीम द्वारा पांच टेस्ट मैचों की एक सीरीज में अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर है.
इंग्लैंड का शर्मनाक रिकॉर्ड
इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज किया है. इंग्लैंड 2018 से भारत के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रही है. यह इस फॉर्मेट में भारत की लगातार बेहतर होती पकड़ को दर्शाता है.
जो रूट का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने इस सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करा. रूट ने भारत के खिलाफ अपना 13वां टेस्ट शतक जड़ा और इस मामले में स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है. स्मिथ भी भारत के खिलाफ 13 टेस्ट सेंचुरी लगा चुके हैं.
WTC में भी बनाया ये रिकॉर्ड
जो रूट इस सीरीज में एक और शानदार कारनामा करा दिया है. रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में 6,000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. यह उपलब्धि उनके निरंतर प्रदर्शन का प्रमाण है.
शुभमन गिल ने तोड़े कई रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने इस सीरीज बतौर युवा टीम की कमान संभाली थी. उन्होंने इस सीरीज में 754 रन बनाकर भारत और इंग्लैंड के बीच किसी भी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.उन्होंने गावस्कर और ग्राहम गूच जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.
कप्तान गिल ने तोड़ा गावस्कर का भी रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया और वो भी दिग्गज सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड. गिल ने बतौर कप्तान सीरीज में सबसे ज्यादा रन (754) बनाने के मामले में सुनील गावस्कर के 732 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही इस सीरीज की प्रमुख बातें रहीं.