Riyan Parag As Captain: राजस्थान रॉयल्स के लिए सीजन की शुरूआत अच्छी नहीं रही. इस टीम को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने हराया. वहीं, इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, आईपीएल इतिहास में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के पहले कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में टीम को पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. 

रियान पराग के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

अब तक राजस्थान रॉयल्स के दोनों मैचों में रियान पराग ने कप्तान की भूमिका निभाई है. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं. लिहाजा, संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में रियान पराग कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि, रियान पराग के लिए बतौर कप्तान शुरूआत अच्छी नहीं रही. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया. इस तरह रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को पहले दोनों मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

ऐसा रहा है रियान पराग का करियर

अब तक रियान पराग ने आईपीएल के 71 मैच खेले हैं. जिसमें इस ऑलराउंडर ने 24.04 की एवरेज से 1202 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में रियान पराग 6 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. इसके अलावा 83 की एवरेज से 4 बल्लेबाजों को आउट किया है.

सनराइजर्स हैदराबाद के बाद केकेआर से हारी राजस्थान रॉयल्स

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 61 गेंदों पर 97 रनों की इनिंग खेली.

ये भी पढ़ें-

SRH vs LSG: पहली जीत के बाद बदलेगी हैदराबाद की प्लेइंग 11? ईशान किशन को लेकर क्या है अपडेट



Source link