Market Valuation: भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते आई गिरावट का असर देश के टॉप 10 वैल्यूऐबल कंपनियों के मार्केट कैप पर भी पड़ा. इनमें से छह कंपनियों के मार्केट कैप में 1,36,151.24 करोड़ रुपये की कमी आई है. सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है. बीएसई सेंसेक्स लगातार छठे हफ्ते गिरकर बंद हुआ. शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 742.12 अंक या 0.92 परसेंट की गिरावट के साथ बंद हुआ और एनएसई निफ्टी में 202.05 अंक या 0.82 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. 

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

शेयर बाजार में आई इस गिरावट की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 34,710.8 करोड़ रुपये घटकर 18,51,174.59 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, HDFC बैंक को भी 29,722.04 करोड़ का नुकसान हुआ और इसी के साथ इसका मार्केट कैप 15,14,303.58 करोड़ रुपये रह गया.

ICICI बैंक के मार्केट कैप में भी 24,719.45 करोड़ रुपये की कमी आई है और इसी के साथ अब इसका वैल्यूएशन 10,25,495.69 करोड़ रुपये रह गया है. 19,504.31 करोड़ के नुकसान के साथ इंफोसिस का मार्केट कैप 5,91,423.02 करोड़ रुपये रह गया. 15,053.55 करोड़ के घाटे के साथ भारती एयरटेल का मार्केट कैप अब  10,59,850.32 करोड़ है. वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप अब 12,441.09 करोड़ रुपये के घाटे के साथ 5,87,021.88 करोड़ रुपये रह गया है. 

मुनाफे में रहीं ये कंपनियां

इस दौरान कुछ कंपनियों को मुनाफा भी हुआ है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 17,678.37 करोड़ रुपये बढ़कर 5,77,187.67 करोड़ रुपये हो गया है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज  (TCS) के मार्केट कैप में भी 11,360.8 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 10,97,908.66 करोड़ रुपये है.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी अपने मार्केट कैप में 9,784.46 करोड़ रुपये जोड़े हैं और अब इसका वैल्यूएशन 7,42,649.34 करोड़ रुपये है. इसी तरह से बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 186.43 करोड़ रुपये बढ़कर 5,45,148.52 करोड़ रुपये हो गया है. 

हालांकि, 34,710.8 करोड़ रुपये के भारी-भरकम नुकसान के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में सबसे टॉप पर है. इसके बाद लिस्ट में HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, LIC और बजाज फाइनेंस शामिल हैं. 



Source link