Rohit Sharma Completes 11000 ODI Runs: रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट इतिहास में 11,000 रन पूरे कर लिए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच (IND vs BAN Champions Trophy) से पूर्व रोहित ने अपने करियर में 10,988 रन बना लिए थे. बांग्लादेश के खिलाफ पारी में रोहित ने 12 रन बनाते ही 11 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया है. अब रोहित ऐसा करने वाले केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित शर्मा से पहले केवल तीन भारतीय बल्लेबाजों ने ODI मैचों में 11,000 रन पूरे किए हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में 18,426 रन बनाए थे. वहीं विराट कोहली अब तक 13,963 रन बना चुके हैं. तीसरे स्थान पर सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 11,221 रन बनाए थे.
- सचिन तेंदुलकर – 18,426 रन
- विराट कोहली – 13,963 रन
- सौरव गांगुली – 11,221 रन
- रोहित शर्मा – 10,000+ रन
तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सचिन ने अपने 11 हजार रन 276 पारियों में पूरे किए थे, लेकिन रोहित ने यह कारनामा अपने करियर की 261वीं वनडे पारी में कर दिया है. अब तक वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने यह कीर्तिमान 222 पारियों में पूरा कर दिया था.
- विराट कोहली – 222 पारी
- रोहित शर्मा – 261 पारी
- सचिन तेंदुलकर – 276 पारी
- रिकी पोंटिंग – 286 पारी
रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी 500 रन पूरे कर लिए हैं. इससे पहले उन्होंने 2013 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में खेलकर कुल 481 रन बनाए थे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पारी में 19 रन बनाते ही चैंपियंस ट्रॉफी में अपने 500 रन पूरे किए. रोहित बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 41 रन बनाकर आउट हुए, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी में उनके कुल रन अब 522 हो गए हैं.
यह भी पढ़ें:
मोहम्मद शमी बन गए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर रचा इतिहास