Tilak Varma Runs in IPL 2025 आईपीएल 2025 के 29वें मैच में तिलक वर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी की कमर तोड़ डाली है. दिल्ली के खिलाफ मैच में MI की टीम ने पहले खेलते हुए 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह लगातार दूसरा मैच है जब मुंबई ने मौजूदा सीजन में 200 से अधिक का स्कोर बनाया है. इस मैच में तिलक वर्मा ने 33 गेंदों में 59 रन की तूफानी पारी खेली. इस तेजतर्रार पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए.
यह तिलक वर्मा का लगातार दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले उन्होंने RCB के खिलाफ मैच में 56 रन बनाए थे. अब दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए उन्होंने 59 रन बनाए. तिलक वर्मा ने अब आईपीएल 2025 के 6 मैचों में 210 रन बना लिए हैं, जिनमें 2 अर्धशतकीय पारी शामिल हैं.
तिलक वर्मा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में तब बैटिंग करने आए जब 75 के स्कोर पर रायन रिकल्टन का विकेट गिर गया था. पहले उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 60 रनों की साझेदारी की. सूर्या ने इस मैच में 28 गेंद में 40 रनों की पारी खेली. कप्तान हार्दिक पांड्या जल्दी आउट हो गए, लेकिन अंत में उन्होंने नमन धीर के साथ मिलकर 62 रनों की पार्टनरशिप की. नमन ने 17 गेंद में 38 रनों की तूफानी पारी खेली.
ऑरेंज कैप की रेस में शामिल
इस अर्धशतकीय पारी के दम पर तिलक वर्मा ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हो गए हैं. वो IPL 2025 में अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. MI के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए हैं, जिनके बल्ले से अभी तक 239 रन निकले हैं. फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में पहले स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने अब तक 349 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
तालिबान सरकार ने निकाला, अब इन क्रिकेटरों को मिला ICC से तोहफा; जय शाह ने खास पहल पर जताई खुशी