Interviewer On Chair For Marco Jansen: इन दिनों खेले जा रहे एसए20 लीग में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला सनराइजर्ज ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला गया. मुकाबले में यानसन ने शानदार गेंदबाजी की. मैच के बाद यानसन से बात करने के लिए प्रजेंटर कुर्सी पर चढ़ गए. 

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मार्को यानसन की लंबाई करीब 6 फुट 10 इंच है. ऐसे में नॉर्मल हाइट वाले इंसान को यानसन का इंटरव्यू लेने में मुश्किल होगी. इस मुश्किल से छुटकारा पाने के लिए प्रजेंटर ने कुर्सी का सहारा लिया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि 6 फुट 10 इंच के मार्को यानसन बीच में खड़े हैं, जबकि उनके दोनों तरफ प्रजेंटर माइक पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. 

मार्को यानसन ने चटकाए 4 विकेट 

प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने 4 विकेट चटकाए. इस दौरान यानसन ने 4 ओवर में 3.20 की इकॉनमी से सिर्फ 13 रन खर्चे. यानसन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम को जीत दर्ज करने में अहम मदद मिली. 


ऐसा रहा मुकाबले का हाल 

मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. टीम के लिए यह फैसला बिल्कुल भी ठीक साबित नहीं हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 20 ओवर में 149/7 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान एडन मार्करम ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 55 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन स्कोर किए. 

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 16.3 ओवर में 97 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए कीगन लायन कैचेट ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 28 रन स्कोर किए. हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत की लाइन पार नहीं करा सकी. 

 

ये भी पढे़ं…

पहले टी20 में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत की तारीफ में पढ़े कसीदे, आक्रामक रवैया देखकर हुए हैरान





Source link