Shoaib Akhtar Reaction Video: पाकिस्तान को 29 साल के बाद किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी. यह किसने सोचा था कि मेजबान होते हुए भी पाकिस्तान टीम ग्रुप-स्टेज में ही बाहर हो जाएगी. एक तरफ भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच तय हो चुका है, दूसरी ओर पाकिस्तान में अब भी मातम पसरा हुआ है. अब पाक टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने दिग्गजों को भी लपेट डाला है. उनका मानना है कि आज पाकिस्तान क्रिकेट का यह हाल इसलिए है क्योंकि पुराने क्रिकेटर्स युवाओं को प्रोत्साहित करने में असफल रहे हैं.
दिग्गजों पर बरसे मोहम्मद हफीज
एक पाकिस्तानी शो ‘आउटसाइड एज लाइव शो’ पर मोहम्मद हफीज ने कहा कि 1990 के दशक में खेलने वाले महान क्रिकेटरों ने पाकिस्तान क्रिकेट को कुछ नहीं दिया है. उन्होंने कहा, “मैं उन खिलाड़ियों का बड़ा फैन रहा हूं जो 1990 के दशक में खेले थे. मगर जब उनकी लीगेसी की बात आती है, उन्होंने पाकिस्तान को कुछ नहीं दिया है. उन्होंने कोई ICC इवेंट नहीं जीता. वो 1996, 1999 और 2003 का वर्ल्ड कप हारे. हम 1999 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे, लेकिन बुरी तरह हार गए.”
शोएब अख्तर का तीखा रिएक्शन
मोहम्मद हफीज जब 1990 के दशक में खेलने वाले दिग्गजों को कोस रहे थे, तब वहां चर्चा में शोएब अख्तर भी मौजूद थे. शोएब अख्तर ने हफीज के बयान पर जवाब देते हुए कहा, “वनडे में जो पाकिस्तान ने 73 बार भारत को हराया है, वो उसी दौर में हुआ था जब वो खुद खेला करते थे.” हफीज ने बीच में बोलते हुए इमरान खान की लीडरशिप की तारीफ करने का प्रयास किया, लेकिन शोएब अख्तर ने मजाकिया अंदाज में हफीज पर तंज कसते हुए कहा, “अब तुम अपनी बातों को छिपा नहीं सकते, यह वीडियो रिकॉर्ड किया जा चुका है और आपने 1990 के दशक के सभी बड़े खिलाड़ियों को टारगेट किया है.”
M Hafeez ⤵️
“90s mega superstars couldn’t win a single ICC Trophy.” 🤯
Shoaib Akhtar’s reply ⤵️
“Ye jo India k against 70+ ODI matches ka record agy hai wo hamny hi jeety hain.” 👀
— Abu Bakar Tarar (@abubakartarar_) March 5, 2025
यह भी पढ़ें: