RBI New Deputy Governor Poonam Gupta Salary: केंद्र सरकार ने बुधवार को नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) की डायरेक्टर जनरल पूनम गुप्ता को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है. वह एमडी पात्रा का स्थान लेंगी, जिन्होंने जनवरी में अपना पद छोड़ दिया था. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने उनकी नियुक्ति को तीन साल के लिए मंजूरी दी है.
शैक्षणिक योग्यता और करियर
पूनम गुप्ता ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में मास्टर्स और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड, USA से पीएचडी की है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शिक्षण से की और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, ISI दिल्ली समेत कई प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाया. इसके बाद वह IMF और वर्ल्ड बैंक से जुड़ीं, जहां उन्होंने लगभग 20 साल तक काम किया. 2021 से वह NCAER की डायरेक्टर जनरल के रूप में कार्यरत थीं.
प्रमुख उपलब्धियां और जिम्मेदारियां
पूनम गुप्ता प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद और 16वें वित्त आयोग की सलाहकार समिति की संयोजक रही हैं. उन्होंने भारत की G20 प्रेसीडेंसी के दौरान मैक्रोइकॉनॉमिक्स और ट्रेड पर टास्क फोर्स की अध्यक्षता भी की है. 1998 में उन्हें अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र पर अपनी पीएचडी के लिए EXIM बैंक अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
RBI के लिए क्यों हैं महत्वपूर्ण?
इस नियुक्ति को RBI के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि पूनम गुप्ता को मैक्रोइकॉनॉमिक्स, सेंट्रल बैंकिंग और वित्तीय स्थिरता के क्षेत्र में गहरा अनुभव है. उनकी विशेषज्ञता से RBI को देश की आर्थिक नीतियों को मजबूत करने में मदद मिलेगी. विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के इस दौर में उनका अनुभव RBI के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा.
पूनम गुप्ता की सैलरी और सुविधाएं
जी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई की नई डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ता को हर महीने लगभग 2,25,000 का वेतन मिलेगा. इसके अलावा, डिप्टी गवर्नर को कई प्रकार के भत्ते मिलते हैं, जिनमें महंगाई भत्ता, ग्रेड भत्ता, शिक्षा भत्ता, घरेलू भत्ता, टेलीफोन भत्ता, चिकित्सा भत्ता आदि शामिल हैं. इसके साथ ही इन पदों पर नियुक्त लोगों को कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं, जैसे कि ईंधन भत्ता, फर्नीचर भत्ता और सोडेक्सो कूपन. घर की बात करें तो आरबीआई के डिप्टी गवर्नर को एक अच्छा बड़ा घर रहने के लिए दिया जाता है.